पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन की ओर से
अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किए गए शाहिद खाकान अब्बासी के खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो नैब की ओर से 220 अरब रुपए के एलएनजी अनुबंध में भ्रष्टाचार को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं.
एक समाचार पत्र के अनुसार पूर्व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री
अब्बासी नैब के 2015 में दर्ज़ मामले में मुख्य आरोपी हैं.
अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व पेट्रोलियम सचिव आबिद सईद, 'इंटर स्टेट गैस सिस्टम्स' आईएसजीएस के प्रबंध निदेशक मोबीन सौलूत, निजी कंपनी एंग्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इमरानुल हक और सुई साउदर्न गैस कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक जुहैर अहमद सिद्दीकी इस मामले में दूसरे संदिग्ध हैं.
अब्बासी को रविवार को संसद की ओर से नया प्रधानमंत्री नामित किए जाने की संभावना है. वो नवाज़ शरीफ का स्थान लेंगे.
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज़ शरीफ को पद के अयोग्य ठहरा दिया था जिसके बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.
नवाज़ शरीफ के भाई शहबाज़ शरीफ के सांसद चुने जाने तक अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री की भूमिका में रहेंगे.
एलएनजी अनुबंध भ्रष्टाचार मामले में अब्बासी और अन्य लोगों के खिलाफ ऊर्जा विशेषज्ञ एवं योजना आयोग के पूर्व सदस्य शाहिद सत्तार की शिकायत दर्ज़ कराई गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pakistan
FIRST PUBLISHED : July 31, 2017, 18:34 IST