होम /न्यूज /दुनिया /समुंदर से निकलेंगे खतरनाक जीव-जंतु, करेंगे इंसानों का शिकार! ग्लोबल वार्मिंग बनेगा अगले सामूहिक विनाश का कारण?

समुंदर से निकलेंगे खतरनाक जीव-जंतु, करेंगे इंसानों का शिकार! ग्लोबल वार्मिंग बनेगा अगले सामूहिक विनाश का कारण?

शोध में कहा गया है कि समुद्री जीव-जन्तु समुद्र से निकल कर इंसानों की बस्ती पर कब्जा कर लेंगे और उनका शिकार करेंगे. (फोटो News18)

शोध में कहा गया है कि समुद्री जीव-जन्तु समुद्र से निकल कर इंसानों की बस्ती पर कब्जा कर लेंगे और उनका शिकार करेंगे. (फोटो News18)

Doomsday: पृथ्वी पर सामूहिक विनाश को लेकर वैज्ञानिकों ने एक शोध में डरावना खुलासा किया है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि आज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बेकेन फॉर्मेशन नाम के इलाके में वैज्ञानिकों को एक ब्लैक शेल मिला है.
ब्लैक शेल पर किए गए शोध में डरावना खुलासा हुआ है.
'समुद्री जीव-जंतु पानी से निकल कर इंसानों की बस्ती पर कब्जा कर लेंगे और उनका शिकार करेंगे.'

नई दिल्ली. समुद्र (Sea) के बारे में पढ़ना और जानना हमेशा से रोचक रहा है. गाहे-बगाहे सवाल यह भी उठता रहता है कि क्या समुद्र पृथ्वी पर विनाश ला सकता है. क्या समुद्री जानवर (Sea Animals) या जीव-जंतु समुद्र से निकलकर इंसानी बस्ती पर कब्जा कर लेंगे. इन तमाम सवालों का जवाब शोधकर्ता खोजने की कोशिश में लगे रहते हैं. शोधकर्ताओं की एक टीम ने उत्तरी डकोटा और कनाडा के बीच मौजूद 5.18 लाख वर्ग किलोमीटर के बेकेन फॉर्मेशन नाम के इलाके की जांच की. इस जगह पर उन्हें एक ब्लैक शेल (Black Shale) मिला. दरअसल बेकेन फॉर्मेशन अमेरिका का सबसे बड़ा नेचुरल गैस और तेल का खजाना है. लेकिन शोधकर्ताओं के ब्लैक शेल पर किए गए शोध में डरावना खुलासा हुआ है.

लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार शोध में पता चला है कि समुद्र में बढ़ते जलस्तर में कई बार ऑक्सीजन के स्तर में कमी आई है. इसके साथ ही हाइड्रोजन सल्फाइड के फैलाव में वृद्धि देखी गई. शोधकर्ताओं ने बताया कि इसी वजह से डेवोनियन काल में यानी 41.9 करोड़ साल से 35.89 करोड़ साल तक सामूहिक विनाश की प्रक्रिया दुनिया के अलग-अलग कोनों में चली. डेवोनियन काल को Ages of Fishes भी कहा जाता है.

पढ़ें- प्‍लूटो की कहानी! ‘अंधेरे के देवता’ से क्‍यों छिना नौवें ग्रह का ताज? किस बच्‍ची ने रखा था इसका नाम

रिपोर्ट में बताया गया है कि हाइड्रोजन सल्फाइड तब बनता है जब काई (Algae) समुद्र तल पर सड़ना शुरू करती है. इस कारण समुद्र में ऑक्सीजन के स्तर में तेजी से बदलाव होता है और इसमें तेजी से कमी आती है. इस शोध के सहलेखक और मैरीलैंड विश्वविद्यालय के एक जियोलॉजिस्ट एलन जे कॉफमैन ने बताया कि पहले कई बार हाइड्रोजन सल्फाइड के फैलने से सामूहिक विनाश हो चुका है. लेकिन अभी तक इसके प्रभावों पर शोध नहीं किया गया है.

हो चुके हैं पांच बड़े सामूहिक विनाश
उन्होंने बतातया कि डेवोनियन काल के दौरान ऐसी मछलियां होती थीं, जिनमें जबड़े नहीं होते थे. इन्हें प्लैकोडर्म्स कहते थे. ये मछलियां विशेष रूप से गोंडवाना और यूरामेरिका में फैली थीं. उस दौरान समुद्र में ट्रिलोबाइट्स और अमोनाइट्स भी काफी मात्रा में थे. जमीन पर फर्न जैसे पौधे भी थे. यही डेवोनियन काल पांच बड़े सामूहिक विनाश का गवाह बना था, जिसका कारण यही था.

समुंदर से निकलेंगे खतरनाक जीव करेंगे इंसानों का शिकार
शोधकर्ताओं ने अपने शोध में डरावने खुलासे करते हुए चेतावनी दी है कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. उस हिसाब से अगला महाविनाश समुद्र से ही आएगा. मतलब इंसानों के कारण ही अगला विनाश आने वाला है. शोध में कहा गया है कि समुद्र का जलस्तर बढ़ता चला जाएगा और यहां ऑक्सीकजन की कमी होगी. साथ ही हाइड्रोजन सल्फाइड की मात्रा बढ़ती चली जाएगी. समुद्री जीव-जंतु समुद्र से निकल कर इंसानों की बस्ती पर कब्जा कर लेंगे और उनका शिकार करेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे नए जीव पैदा होंगे और फिर नए जानवरों के साथ नए पेड़-पौधे भी आएंगे.

Tags: Global warming, Science news, Sea

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें