वॉशिंगटन. कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव (Corona Test Positive) आने के बाद संक्रमित आइसोलेशन में चले जाते हैं. 10 से 14 दिन क्वारंटीन (Quarantine) में रहने के बाद उनके सामने एक बड़ा सवाल यह होता है कि क्या अब उन्हें दोबारा कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए, जबकि वे एकदम स्वस्थ महसूस कर रहे हैं? कई बार आइसोलेशन के बाद दोबारा टेस्ट कराने पर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वे अब भी संक्रमित हैं?
अमेरिका के टॉप डॉक्टर और महामारी विशेषज्ञ फहीम यूनुस ने इसका जवाब दिया है. अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरिलैंड में महामारी मामलों के प्रमुख डॉक्टर फहीम यूनुस ने ट्वीट करते हुए बताया कि कभी भी कोविड पॉजिटिव आने के बाद दोबारा पीसीआर टेस्ट न करवाएं. इससे पहले भी वह महामारी को लेकर लोगों को सही जानकारी और चेतावनी देते रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने कहा था कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में न लें, क्योंकि उनके अस्पतालों में सारे वेंटिलेटर भर गए हैं.
अब फुली वैक्सीनेटेड होना काफी नहीं, दो डोज के बाद भी हो रहा ओमिक्रॉन
फहीम ने अपने हालिया ट्वीट में अपनी बात को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा, ‘सवाल: मुझे कोविड हुआ था. मैं 10 दिन आइसोलेशन में रहा लेकिन दोबारा पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब क्या?’ उन्होंने लिखा, ‘मुबारक हो! आप कोविड से रिकवर कर चुके हैं. पीसीआर टेस्ट वायरस के मृत कणों को पहचान रहा है. आइसोलेशन को खत्म करें क्योंकि आप संक्रामक नहीं है. एक बार कोविड पॉजिटिव आने के बाद कभी भी दोबारा पीसीआर टेस्ट न करवाएं.’
Q: I had COVID. Isolated for 10 days but PCR came back + again. What now?
Congrats! You are COVID recovered. PCR is detecting dead virus particles. End isolation as you aren’t contagious
NEVER repeat a PCR once COVID+
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) February 2, 2022
शेयर किया कोरोना पॉजिटिव होने का अनुभव
डॉक्टर फहीम यूनुस को हाल में कोरोना हो गया था और अब वो इससे उबर गए हैं. ओमिक्रॉन से ठीक होने के बाद उन्होंने अपने अनुभव शेयर किये कि कैसे ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने इसका मुकाबला किया और क्या-क्या सावधानियां अपनाकर जल्दी ठीक होने में मदद मिली.
मोतियाबिंद की सर्जरी से 29% तक घटा सकती है भूलने की बीमारी, पढ़ें ये स्टडी
डॉक्टर फहीम ने बताया कि उन्हें दो हफ्ते पहले लक्षण विकसित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि कुछ उपायों को ध्यान में रखकर उन्हें इससे जल्दी उबरने में मदद मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 10 common symptoms of Coronavirus, Coronavirus Case, Covid Vaccine Supply, RTPCR Negative Report