तेहरान. ईरान (Iran) में एक चैंपियन बॉक्सर (Athlete Mohammad Javad) को मौत की सजा का ऐलान हुआ है. बॉक्सर मोहम्मद जवाद (26) का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने ईरान में जारी आर्थिक भ्रष्टाचार का विरोध किया था. नवंबर 2019 में विरोध प्रदर्शनों के लिए उन्हें मौत की सजा दी जा सकती है. इससे पहले सितंबर 2020 में एक पहलवान नाविद अफकारी को फांसी की सजा दे दी गई थी.
इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट ने बताया कि नाविद को बचाने के लिए अभियान चलाने वाली पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने मोहम्मद जवाद को मिली सजा के बारे में दुनिया को बताया है. मसीह ने ट्वीट करके कहा, ‘ईरान में एक और एथलीट को नवंबर 2019 में प्रदर्शन करने के लिए मौत की सजा का ऐलान किया गया है. मोहम्मद जवाद एक बॉक्सिंग चैंपियन हैं. उन्हें धरती पर भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप में मौत की सजा दी गई है.’
सऊदी गठबंधन सेना का हूती विद्रोहियों पर हवाई हमला, 2 भारतीयों समेत 3 लोगों की मौत
ईरान में दो और एथलीटों को फांसी की सजा दी गई
मसीह ने दुनिया से अपील की, ‘हम ईरानी पहलवान नाविद अफकारी को नहीं बचा पाए थे. दुनियाभर के एथलीट इस बार हमारी मदद कर सकते हैं. इस बार मोहम्मद जावेद वफाइई ईरान में देशव्यापी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे हैं.’ नाविद अफकारी के बाद ईरान में दो और एथलीटों को फांसी की सजा दी गई थी. बॉक्सर अली मुतैरी को जेल के अंदर बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया गया था. इसके अलावा चैंपियन रेसलर मेहदी अली हुसैनी को भी पिछले साल फांसी की सजा दी गई थी.
ईरान के सुप्रीम लीडर का ट्विटर अकाउंट क्यों हुआ बैन? ट्रंप से क्या है कनेक्शन?
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो ईरान में हर साल करीब 250 लोगों को फांसी दी जाती है. ईरान में क्रेन से लटकाकर क्रूरतापूर्ण तरीके से भी फांसी दी जाती है. इसके अलावा कोड़े भी बरसाए जाते हैं. पहलवान नाविद अफकारी के लिए तो तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपील की थी लेकिन उनकी अपील को ईरान ने अनसुना कर दिया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |