होम /न्यूज /दुनिया /न्यूक्लियर डील पर EU की डिप्लोमेसी का ईरान ने किया स्वागत, कही ये बात

न्यूक्लियर डील पर EU की डिप्लोमेसी का ईरान ने किया स्वागत, कही ये बात

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की इमारत के सामने ईरानी झंडा फहराता है। (फोटो: रॉयटर्स )

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की इमारत के सामने ईरानी झंडा फहराता है। (फोटो: रॉयटर्स )

परमाणु विवाद को हल करने में ईरान को कोई आपत्ति नहीं है. यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक ने तेहरान के साथ 2015 के परमाणु सम ...अधिक पढ़ें

तेहरान. ईरान ने परमाणु समझौते (Nuclear Deal) पर यूरोपीय यूनियन (European Union) की डिप्लोमेसी का स्वागत किया है. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ईरान विश्व शक्तियों के साथ अपने परमाणु विवाद को हल करने के लिए राजनयिक प्रयासों का स्वागत करता है. यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक ने तेहरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए एक नया मसौदा प्रस्तावित किया है.

उन्होंने कहा, “अमेरिका हमेशा से कहता आया है कि वह न्यूक्लियर डील पर एक समझौता चाहता है, लेकिन उसका यह दृष्टिकोण चल रही बातचीत और तैयार होने वाले मसौदे में भी झलकना चाहिए.”

अमीर अब्दुल्लाह ने यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बताया कि ईरान कूटनीति और इस वार्ता का स्वागत करता है.

छह देशों के साथ हुई थी न्यूक्लियर डील
साल 2015 में परमाणु हथियार बनाने के लिए ईरान, विश्व की 6 बड़ी शक्तियों के साथ मिलकर न्यूक्लियर डील पर साइन किया था. हालांकि, 2016 में ट्रंप के सत्ता पर आने के बाद साल 2018 में ट्रंप ने इस समझौते से बाहर निकलने का एलान कर दिया था और ईरान पर कठोर प्रतिबंध लगा दिया था. तब से इस पर संकट के बादल छाए हैं. यही कारण है कि नाराज ईरान ने समझौते की शर्तों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया.

ईरान लगातार समझौते के तय प्रावधानों को तोड़कर यूरेनियम शक्ति को बढ़ाने में जुटा है. समझौते के मुताबिक, ईरान को केवल 3.67% शुद्धता तक यूरेनियम को एनरिच करने की अनुमति थी.

Tags: Iran, Nuclear Energy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें