ईरान के राजदूत इराज इलाही ने कहा कि हम किसी पर हमला नहीं करते, लेकिन हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हैं. (फोटो- News18)
नई दिल्ली. ईरान पर हुए हालिया ड्रोन हमले के बाद उसका इजरायल के साथ तनाव और बढ़ गया है. इस ड्रोन हमले के बाद भारत में ईरानी राजदूत डॉ. इराज इलाही ने कड़ा बयान दिया है. ईरान के राजदूत इराज इलाही ने कहा कि हमारी स्थिति स्पष्ट है, हम किसी पर हमला नहीं करते, लेकिन अगर कोई हम पर हमला करता है, तो हम मुंहतोड़ जवाब देते हैं, हम अपने हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करते हैं.
ईरानी राजदूत ने कहा कि चूंकि ईरान एक इस्लामिक गणराज्य के रूप में स्थापित हो गया था. उस समय से ईरान आज अधिक मजबूत है. ईरान पर आठ साल तक युद्ध थोपा गया. ईरान ने कड़ा संघर्ष किया. उस समय ईरान के पास हथियार तक नहीं थे. दो दिन पहले ईरान ने भूमिगत एयर फोर्स बेस दुनिया के सामने पेश किया है.
हिजाब को लेकर किया गया दुष्प्रचार
ईरानी राजदूत इलाही ने News18 हिन्दी से खास बातचीत में कहा, ‘हम किसी पर हमला नहीं करते, लेकिन जो हम पर हमला करते हैं और जो उनकी मदद करते हैं, हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं.’ ईरानी राजदूत ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश ईरान को नष्ट और कमजोर करना चाहते हैं और उसके ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं. इसी वजह से हिजाब को लेकर दुष्प्रचार किया गया, लेकिन सिर्फ दस फीसदी लोग हिजाब के खिलाफ हैं.
वह कहते हैं, ‘ईरान की 90 फीसदी जनता हिजाब के समर्थन में है. ईरान में हिजाब व्यक्तिगत और पसंद का मामला नहीं है, ईरान के कानून में हिजाब पहनना जरूरी है और यह कानून का मामला है.’ इसके साथ ही वह आरोप लगाते हैं कि ईरान के विरोधी देश नहीं चाहते इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान दूसरे इस्लामिक देशों के लिए मिसाल बने.
यूक्रेन से जंग शुरू होने के बाद नहीं दिए रूस को हथियार
हाल ही में ईरान द्वारा रूस के साथ संयुक्त रूप से ड्रोन का उत्पादन किए जाने के सवाल पर ईरानी राजदूत ने कहा कि हथियारों के मामले में रूस के साथ हमारे पुराने संबंध हैं. युद्ध शुरू होने के बाद हमने रूस को हथियार नहीं दिए.
भारत-ईरान संबंधों पर भी दिया बयान
ईरानी राजदूत इराज इलाही ने भारत के साथ संबंधों के बारे में कहा कि भारत और ईरान के पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने अपने संबंधों को मजबूत किया है और हम दोनों देशों के संबंधों को और आगे ले जा सकते हैं, यह दोनों देशों के हित में है हमें अपने संबंधों को तीसरे ट्रक्टर से बचाना चाहिए क्योंकि हमारे संबंध तीसरे ट्रैक्टर के कारण प्रभावित हुए हैं, उदाहरण के लिए, आर्थिक प्रतिबंध बड़ा कारण है. मुझे उम्मीद है कि दोनों देश भारत की स्वतंत्र रणनीति के जरिए कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.’
‘सऊदी अरब-ईरान एकजुट हो जाएं तो हल हो जाएगी फिलिस्तीन की समस्या’
ईरानी राजदूत ने इसके साथ ही सऊदी अरब के साथ ईरान के रिश्तों को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, ‘ईरान और सऊदी अरब इस्लामिक दुनिया के दो स्तंभ हैं, दोनों देश एक-दूसरे की उपेक्षा नहीं कर सकते. मध्य पूर्व में दोनों देशों को एक साथ रहना सीखना होगा, क्योंकि विदेशी शक्तियों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को खराब कर दिया है. अगर ईरान और सऊदी अरब इस्लाम विरोधी शक्तियों के खिलाफ एकजुट हो जाते हैं, तो फिलिस्तीन की समस्या हल हो सकती है.’
इराज इलाही ने साथ ही कहा कि इस्लामी दुनिया एक हकीकत है और सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए, अन्यथा सभी के लिए समस्याएं पैदा होंगी, इस्लाम की वास्तविकता को स्वीकार करना पूरी दुनिया के हित में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Iran news, Israel air strikes, World news
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!