इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर दागे गए तीन रॉकेट

इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर तैनात इराकी आतंकरोधी बल. (AFP File Photo)
Iraq News: ट्विटर पर जारी एक बयान में, इराक की सुरक्षा सेवाओं ने कहा, 'दो रॉकेट ग्रीन जोन में गिरे, कोई हताहत नहीं हुआ.'
- News18Hindi
- Last Updated: February 23, 2021, 5:39 PM IST
बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास पर कम से कम तीन रॉकेट दागे गए हैं. मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों के हनवाले से यह जानकारी दी. तीन रॉकेटों में से, एक ग्रीन जोन की परिधि के भीतर गिर गया, जबकि अन्य आसपास के आवासीय पड़ोस में गिरे.
एक सैन्य बयान में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ और जांच जारी है. 'द डेली मेल' ने बताया कि रॉकेटों को बगदाद के सलाम इलाके से दागा गया था. फिलहाल किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. संपत्ति का मामूली नुकसान हुआ है, जिसमें एक वाहन का क्षतिग्रस्त होना शामिल है. ट्विटर पर जारी एक बयान में, इराक की सुरक्षा सेवाओं ने कहा, 'दो रॉकेट ग्रीन जोन में गिरे, कोई हताहत नहीं हुआ.'
इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे के नजदीक रॉकेट हमले में एक की मौत
इससे पहले, 16 फरवरी को उत्तरी इराक में इरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास रॉकेट हमलों में अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन के एक सदस्य की मौत हो गई थी और आठ अन्य लोग घायल हो गए थे. इस हवाईअड्डे के पास ही में अमेरिकी सैन्य अड्डा स्थित है. कुर्द-संचालित क्षेत्र में इरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नजदीक स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे के बीच 16 फरवीर की रात करीब साढ़े नौ बजे कम से कम तीन रॉकेट दागे गए थे. इस हमले में गठबंधन के एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हुए थे. हमले में अमेरिकी सेवा से जुड़ा एक कर्मी भी घायल हो गया था.