इजराइल के संसद के स्पीकर आमिर ओहाना अपने भारत के पहले दौरे पर आ रहे हैं. (फोटो-विकिपीडिया)
New Delhi. इजरायल संसद के स्पीकर आमिर ओहाना (Amir Ohana) 31 मार्च से भारत दौरा पर आ रहे हैं. दौरे से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी विश्वासपात्र आमिर ओहाना ने 26/11 मुंबई हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2008 मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को भारी कीमत चुकानी पडे़गी. ओहाना ने कहा कि भारत और इजरायल दोनों के समक्ष आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या है और दोनों देश मिलकर इससे निपटेंगे.
पहली भारत दौरा
ओहना पिछले साल नेतन्याहू के साथ इजरायल के स्पीकर पद की शपथ ली थी. पद ग्रहण के बाद से पहली बार भारत दौरे आ रहे हैं. उनका चार दिवसीय भारत दौरा 31 मार्च से शुरू हो रहा है. अपने यात्रा से पहले उन्होंने बयान दिया कि हम सभी को 2008 का मुंबई आतंकी हमला याद है, जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में मारे गए विदेशियों में दुर्भाग्य से इजरायली और यहूदी भी थे, जो चबाड हाउस आए थे. यह सिर्फ भारत पर नहीं बल्कि यहूदियों पर भी हमला था. यह भारत और इजरायल के साझा मूल्यों पर हमला था.
विदेश दौरे के लिए भारत पहली पसंद
उन्होंने अपने बयान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को आड़े हाथ लेते कहा कि जिन्होंने भी हमले की साजिश रची हैं, और आतंकियों को हमले के लिए भेजा था, उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी. मुंबई के चबाड हाउस पर हमला भारत और इजरायल के साझा दुखों का प्रतीक है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी आजाद देशों की जरूरत है, विशेष रूप से भारत और इजरायल जैसे देशों के लिए.उन्होंने बताया कि मैंने विदेश दौरा के बारे में सोचा तो मेरे दिमाग में सबसे पहला देश ‘भारत’ आया. भारत एक उभरती हुई महाशक्ति है. भारत और इजरायल के बीच कई चीजें सामान्य है. अभी तक इजरायल के किसी भी स्पीकर ने भारत का दौरा नहीं किया है. मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि मुझे भारत दौरे पर जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की ऑडियो क्लिप सामने आई, अकाल तख्त प्रमुख से कहा- सरबत खालसा बुलाओ
जान गंवाने वालों को देंगे श्रंद्धाजलि
ओहना, अपने भारत दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई प्रमुख नेताओं से मिलेंगे. इसके बाद वे अपने प्रतिनिधिमंडल के मुंबई के चबाड हाउस की दौरा करेंगे. वहां, जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान वह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे.
.
Tags: Benjamin netanyahu, Israel
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप