इजरायली कंपनी ने ऑनलाइन खरीदारी को गति देने के लिए रोबोट तैनात किए. (फाइल फोटो/AFP)
जेरूसलम: एडवांस होती जा रही तकनीकों से दुनिया तेजी से बदल रही है. कोरोना महामारी के बीच तो ऑनलाइन एक्टिविटी और तेज हुई है. पढ़ाई, जॉब से लेकर खरीदारी भी ऑनलाइन होने लगी है. इसी को देखते हुए तेल अवीव में एक इजरायली कंपनी ने गजब का रोबोट तैयार किया है. ऑनलाइन शॉपिंग को और गति देने के लिए यह रोबोट तैयार किया गया है. रोबोट अब कर्मचारियों की जगह पर काम करेगा. रोबोट को 1M रोबोटिक्स के द्वारा पहचाना जाता है. यह रोबोट ऑर्डर प्राप्त करता है और उस सामान को पैक करता है और उन्हें तैयार करता है, इसके बाद कर्मचारी उसकी डिलीवरी करने का काम करते हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, कॉफी से भरी दो लंबी अलमारियों के बीच यह चक्कर लगाता रहता है. यह दाएं-बाएं घूमता रहता है. सामान को उठाता है और उसे पैक करता है. 1M रोबोटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ इयाल यायर ने कहा, “खरीदार अपने आइटम जल्द से जल्द प्राप्त करना चाहते हैं, इस वजह से उन्होंने पिछले साल के अंत में स्वचालित स्टोररूम बनाया था, जिसमें यह रोबोट काम करता है. रोबोट के बनने के बाद काम बहुत आसान हो गया है.”
दो घंटे का काम दस मिनट में
यायर कहते हैं कि जो काम पहले दो घंटे में होता था वो अब 10 मिनट में हो जाता है. पहले लोगों को कई दिन बाद प्रोडक्ट डिलीवर होता था, लेकिन अब एक दिन ही लगते हैं. रोबोट ऑर्डर प्राप्त करता है, पैक करता है और उन्हें तैयार करता है. कर्मचारियों को केवल गोदाम में भेजने और डिलीवरी करने की आवश्यकता होती है. अगर कोई कस्टमर दिन में कई बार 10 आइटम ऑर्डर करे तो भी वे उसे 10 मिनट के भीतर प्राप्त कर सकते हैं.
कई देशों में मांग है इनकी
कोविड-19 महामारी की वजह से ई-कॉमर्स बाजार और सक्रिय हो गए हैं. रोबोट का उपयोग दुनिया भर के बड़े सुपरमार्केट में किराने का सामान पैक करने के लिए भी किया जाता है. ये रोबोट भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ इन फल और सब्जियों को ध्यान से पकड़ने और पैक करने के लिए डिजाइन किया गया है. यायर ने कहा कि उनके रोबोट और भंडारण इकाइयां जल्द ही ब्राजील में शराब की दुकान, जर्मनी में मिनीमार्केट और दक्षिण अफ्रीका में एक सेलफोन कंपनी के साथ काम करेंगी.
.
Tags: E-commerce industry, Israel, Online Shopping, Robot
Team India Counterattack: भारत को डर नहीं, 1-2 नहीं इतनी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 300+ रन, जीत भी मिली
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड