29 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में पूरे जापान में फ्लू के रोगियों की संख्या देश में महामारी की चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई है. (AP Photo/Eugene Hoshiko)
टोक्यो. कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार से अभी दुनिया उबर नहीं पाई है. कोविड-19 (Covid-19) की मार से अस्त व्यस्त हुई अर्थव्यवस्था किसी तरह पटरी पर आ रही है. लेकिन अब जापान के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. जापान में अब फ्लू (Flu Cases in Japan) का कहर बरप रहा है. देश में फ्लू के मामले इस कदर बढ़ गए हैं कि ये महामारी की चेतावनी के स्तर तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 29 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में पूरे जापान में फ्लू के रोगियों की संख्या देश में महामारी की चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश भर में हर चिकित्सा संस्थान में रोगियों की औसत संख्या 10.36 है, जो चेतावनी स्तर के 10 बेंचमार्क को पार कर गई. चेतावनी का स्तर आने वाले चार हफ्तों में महामारी के आने की आशंका का संकेत देता है.
एक हफ्ते में 51,000 से ज्यादा केस
आंकड़ों से पता चलता है कि जापान के सभी 47 प्रान्तों में लगभग 5,000 निगरानी वाले चिकित्सा संस्थानों ने नियमित रूप से सात दिनों की अवधि के दौरान कुल 51,000 से ज्यादा इन्फ्लूएंजा के मामलों की जानकारी दी है.
प्रान्त में प्रति-अस्पताल के मुताबिक ओकिनावा में 41.23 पर सबसे, इसके बाद फुकुई में 25.38, ओसाका में 24.34 और फुकुओका में 21.70 मरीजों की संख्या की जानकारी दी है.
यहां विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि फ्लू का संक्रमण सामान्य वर्षों के मुकाबले और ज्यादा फैल सकता है, 2021 और 2022 में कोविड-19 के सख्त उपायों से जाहिर तौर पर फ्लू के संक्रमण को काफी कम स्तर पर रखने में मदद मिली थी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग मना रहीं हनीमून, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दी पिक्स, देख उड़ जाएंगे होश
दुनिया के सबसे खतरनाक 6 रेलवे ट्रैक, घुमावदार रास्ते और हजारों फीट की ऊंचाई, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा
PHOTOS: जेल से पेरोल पर निकला दूल्हा और मंदिर में प्रेमिका से की शादी, फिर पहुंच गया जेल!