जापान के एक शख्स पर हजारों डॉलर का फाइन लगाया गया है.
जापान के एक शख्स ने अपने काम के दौरान ऐसा काम किया जिसके बाद अब उसे हजारों डॉलर का जुर्माना भरना होगा. स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक 61 साल के जापानी सिविल सर्वेंट ने अपनी 14 सालों की नौकरी के दौरान 4500 से अधिक बार स्मोकिंग की. इसके बाद अब उसे लगभग 1.44 मिलियन येन (14,700 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसाका में अधिकारियों ने प्रीफेक्चर के वित्त विभाग में दो सहयोगियों के साथ आरोपी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. उन्होंने कई चेतावनियों के बावजूद अपने काम के दौरान बार-बार धूम्रपान किया. अब सभी की 6 महीने के लिए 10 प्रतिशत वेतन कटौती भी की जाएगी.
2022 में कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी कर्मचारी ऑफिस में गुप्त रूप से तंबाकू छिपा रहे हैं. इसके बाद कर्मचारियों को सूपरवाइजर ने सभी को बुलाया था और चेतावनी दी थी कि अगर किसी को भी स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाए. हालांकि दिसंबर 2022 में जब तीन कर्मचारियों का इंटरव्यू हुआ तो सभी ने झूठ बोला और स्मोकिंग जारी रखी.
कर्मचारी को पाया गया दोषी
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों आरोपियों में से एक 61 साल के निदेशक स्तर के कर्मचारी को स्थानीय लोक सेवा अधिनियम के तहत ‘duty of devotion’ का उल्लंघन करने का दोषी माना गया. उस पर अनुशासनात्मक वेतन कटौती के अलावा कर्मचारी को अपने वेतन का 1.44 मिलियन येन वापस करने के लिए भी कहा गया. रिपोर्ट में खुलासा किया कि कर्मचारी ने ड्यूटी पर 355 घंटे और 19 मिनट तक धूम्रपान किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक ओसाका में दुनिया के कुछ सबसे सख्त धूम्रपान कानून हैं. 2008 में यहां सरकारी परिसरों जैसे कार्यालयों और पब्लिक स्कूलों में पूरे तरीके से स्मोकिंग पर बैन लगा दिया गया था. सरकारी कर्मचारियों पर भी 2019 से ड्यूटी के दौरान सीगरेट जलाने पर रोक लगा दी गई है.
जुर्माने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुछ लोगों ने तर्क दिया कि एक कश के लिए अपनी सीट से बाहर जाने का मतलब अधिक समय बर्बाद करना होगा, जबकि कुछ लोगों ने जुर्माने को काफी कठोर बताया है. उनका कहना है कि कोई लोग चाय पीकर, नाश्ता करके या सिर्फ चैट करके समय बर्बाद कर सकता है, लेकिन इस पर कोई फाइन नहीं लगाया जाता, लेकिन तंबाकू का सेवन करने पर जुर्माना लगाया है जो गलत है.
.
Tags: Fine, Japan, Trending news, Viral news
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र
UPSC: राजस्थान के रेतीले धोरों से निकल रही IAS की फौज, युवा यूपी-बिहार को दे रहे जोरदार टक्कर