होम /न्यूज /दुनिया /Japan: 7 घंटे आसमान में मंडराती रही फ्लाइट, जब लैंडिंग हुई तो यात्री हुए हैरान, जहां से भरी थी उड़ान वापस वहीं पहुंचे!

Japan: 7 घंटे आसमान में मंडराती रही फ्लाइट, जब लैंडिंग हुई तो यात्री हुए हैरान, जहां से भरी थी उड़ान वापस वहीं पहुंचे!

सात घंटे आसमान में उड़ान भरते रहने के बाद वापस उसी जगह पर पहुंची फ्लाइट. (फोटो-canava/न्यूज़18)

सात घंटे आसमान में उड़ान भरते रहने के बाद वापस उसी जगह पर पहुंची फ्लाइट. (फोटो-canava/न्यूज़18)

जापान की एक घरेलू फ्लाइट टोक्यो से फुकुओका के लिए उड़ान भरने के 7 घंटे बाद भी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच सकी. दरअसल ...अधिक पढ़ें

टोक्यो: एक हिंदी गाना- ‘जाते थे जापान पहुंच गए चीन… समझ गए न’- किशोर कुमार के इस गाने का अनुभव जापानी यात्रियों को हुआ. जब जापान की एक घरेलू फ्लाइट टोक्यो से फुकुओका के लिए उड़ान भरने के 7 घंटे बाद भी अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच सकी. दरअसल जापानी एयरलाइन की फ्लाइट संख्या जेएल331 ने टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट से शाम साढ़े छह बजे उड़ान भरी थी लेकिन 4 घंटे के बाद फुकुओका एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कर्फ्यू लगे रहने के कारण विमान को लैंड नहीं कराया जा सका. और वापस विमान को लौटा कर टोक्यो एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. कहा जा रहा पायलट ने काफी देर तक इंतजार भी किया, लेकिन हालात अनुकूल नहीं दिखे.

ये है पूरा मामला
जापान एयरलाइंस कंपनी की उड़ान JL331ने , रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे फुकुओका के लिए 90 मिनट की देरी से उड़ान भरी लेकिन वहां विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. क्योंकि वहां खराब मौसम और कर्फ्यू के वजह से देर से आ रहीं सारी फ्लाइट्स लैंड कर रही थीं. लबे इंतजार के बाद विमान को जब लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो उसे नजदीकी एयरपोर्ट कितकयुशु पर उतारने की कोशिश की गई. लेकिन एयरपोर्ट के पास विमान में सवार 300 यात्रियों को संभालने के लिए बस सेवा नहीं थी तो अधिकारियों ने वहां भी लैंड करने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद इस विमान को वहीं लौटना पड़ा, जहां से उसने उड़ान भरी थी. इस तरह कुल सात घंटे का समय बर्बाद हुआ और फिर 10:59 पर विमान 335 यात्री के साथ वापस वहीं पहुंचा, जहां से उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने मचाया तांडव! तलवारों और बंदूकों के साथ बैरिकेड तोड़ते हुए पुलिस चौकी में घुसे

यात्री ने यू-टर्न का शेयर किया फोटो
वहीं विमान में सवार एक यात्री ने विमान के वापस यू-टर्न के स्क्रीन का फोटो शेयर किया है. उधर एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगते हुए यात्रियों के लिए होटल और टैक्सियों का भुगतान किया है. विमान प्रबंधन ने यात्री को  20,000 येन ($150) नकद दिया है. 

हाल में एक और ऐसी घटना हुई
पिछले हफ्ते ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट के साथ भी ऐसा हुआ था. जब करीब 16 घंटे की उड़ान के बाद ऑकलैंड वापस लैंड कराना पड़ा था. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर बिजली की परेशानी थी. इस वजह से लैंडिंग नहीं हो पाई थी और विमान को वापस ऑकलैंड जाना पड़ा था.

Tags: Air Lines, Airline News, Japan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें