प्रतीकात्मक फोटो
ब्रिटेन में एक चोर कब्रिस्तान में दफन लाशों के साथ संबंध बनाता था, जिसके लिए उसे 6 साल की सजा सुनाई गई है. बर्मिंघम की एक कोर्ट में चोर को सजा सुनाते वक्त जज ने कहा कि ऐसा अपराध मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ है.
दरअसल, यह मामला बीते साल 11 नवंबर का है. 23 साल का आरोपी कासिम खुराना अस्टॉन हॉस्टल में रहता था, जहां से कब्रिस्तान काफी नजदीक था. यह घटना ग्रेट बार स्थित सेंट्रल इंग्लैंड कोऑपरेटिव की थी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जिस मृतका के शव के साथ सबंध बनाए थे, उसके परिजन ने घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद डीएनए टेस्ट के आधार पर आरोपी का पता चला. जिसके बाद आरोपी के शुक्रवार को 6 साल की सजा सुनाई गई.
फैसला सुनाते वक्त जज ने आरोपी से कहा तुमने ऐसा क्यों किया, क्या किया इसका जवाब सिर्फ तुम्हारे पास है, लेकिन ऐसा अपराध मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ है. जज ने कहा कि आरोपी ने तीन शव के साथ छेड़छाड़ की थी और कॉफिन में रखे 9 शवों के साथ यह सब करने की तैयारी बना रहा था.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime report, Rape, Sexual Abuse, Sexualt assualt