होम /न्यूज /दुनिया /Video: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर किया हमला, तिरंगे का अपमान

Video: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर किया हमला, तिरंगे का अपमान

Khalistani Attack: ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया हमला. (Image: Twitter/@mssirsa Screen grab)

Khalistani Attack: ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया हमला. (Image: Twitter/@mssirsa Screen grab)

Khakistani Attack: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीयों पर खालिस्तानी (Khalistani) हमले का एक और मामला सामने आया है. ऑ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों ने फिर किया हमला
तिरंगा लेकर जा रहे भारतीयों पर किया हमला
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक बार फिर खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों की गुंडागर्दी सामने आई है. मेलबर्न में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक इस हमले में 5 लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑस्ट्रेलिया टुडे ने ट्वीट किया, ‘मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर फाइव में खालिस्तान समर्थकों के उत्पात का एक और वीडियो वायरल है. घटना में घायलों को अस्पताल भेजा गया है.’

वीडियो वायरल होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ‘भारत विरोधी गतिविधियों’ की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया कि “मैं ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं. असामाजिक तत्व जो इन गतिविधियों से देश की शांति और सद्भाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए और दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाना चाहिए.”
टीपू सुल्तान पार्क का नाम बदलने का आदेश, 26 जनवरी को बजंरग दल ने किया था विरोध, जानें पूरा मामला

हिंदू ह्यूमन राइट्स ने की गिरफ्तारी की मांग
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि खालिस्तानी समर्थक, भारतीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं जिसके बाद भारतीय घटनास्थल से भागते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति को भारतीय झंडे को तोड़कर जमीन पर फेंकते हुए भी देखा गया. हिंदू ह्यूमन राइट्स ऑस्ट्रेलेशिया की निदेशक सारा एल गेट्स ने भी खालिस्तान समर्थकों के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज ले जा रहे एक भारतीय युवक का पीछा करते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. गेट्स ने ट्वीट किया कि “तिरंगा लेकर जा रहे भारतीय युवक पर फेडरेशन स्क्वायर खालिस्तान रेफरेंडम के पास खालिस्तान समर्थक उस पर हमला कर देते हैं. मुझे उम्मीद है पुलिस आंख नहीं मूंदेगी.”


खालिस्तानी हमलावरों में से एक को तलवार के साथ भीड़ की ओर बढ़ते देखा गया. ऑस्ट्रेलिया टुडे ने पहले बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों ने विक्टोरिया पुलिस को सूचित किया था कि उन्होंने देश में बढ़ती खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के खिलाफ मेलबर्न में फेडरेशन स्क्वायर पर एक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी. ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया ने बताया कि तलवार चलाने वाले खालिस्तानी को पुलिस ने फेडरेशन स्क्वायर पर गिरफ्तार किया है. ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मीडिया ने ट्वीट किया, “तलवार से लैस खालिस्तानी गुंडे, जिसने तिरंगा पकड़े भारतीयों पर हमला किया. जिन्हें पुलिस ने मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर में खालिस्तानी कार्यक्रम में गिरफ्तार कर लिया.”
" isDesktop="true" id="5299841" >
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
हमले की निंदा करते हुए विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि हिंसक हमले के बाद अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों की उम्र 30 साल के आसपास है और उन्हें “दंगाई व्यवहार” के लिए पेनल्टी नोटिस जारी किया गया है. यह हमला मेलबर्न में हिंदू मंदिरों पर हमले में आग लगाने के कुछ दिनों बाद आया है. पुलिस ने कहा कि तीन पुरुष 26 जनवरी की रात करीब 10 बजे ब्लू वोक्सवैगन गोल्फ में क्लेटन साउथ के मेरिटॉन प्लेस स्थित ई-कॉमर्स सेंटर गए थे.

Tags: Australia news, Khalistan, Khalistani Terrorists, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें