बीते फरवरी महीने से पाकिस्तान (Pakistan) कोरोना वायरस (Coronavirus) के घातक प्रभाव की जद में है. इसे देखते हुए अब किन्नर समुदाय भी इसके प्रति लोगों को जागरूक करने को सड़कों पर उतर आया है. 'सिटी 42 टीवी' की खबर के मुताबिक किन्नर पाकिस्तान में बढ़ते इस वायरस के बढ़ते प्रभाव को देख कर चिंतित हैं और उन्होंने इस दिशा में लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है, ताकि लोग इस वायरस से छुटकारा पाने में सरकार की मद्द करें और इसके प्रति जागरूक हों.
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता साइमा खान ने कहा कि कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शहरियों को हमने मास्क दिए हैंं. हमने ऐसे लोगों को मास्क बांटे, जो खुद इन्हेें खरीद नहीं सकते. उन्होंने कहा कि 'हमारी कोशिश है कि जिन लोगों तक मास्क और सेनिटाइजर नहीं पहुंच पाया है और वे इन्हें खरीद पाने में असमर्थ हैं, उन तक हम ये चीजें पहुंचाएं. इस मुहिम में किन्नर समुदाय भी हमारे साथ है.
वहीं पाकिस्तान में फैली इस महामारी को देखते हुए किन्नरों को सड़कों पर भीख मांगने से भी रोक दिया गया है. साथ ही ऐसे किन्नरों को राशन भी बांटा गया जिनके पास इसे खरीदने के लिए रुपये नहीं हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक जहां 1238 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 9 लोगों की मौत इससे हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 27, 2020, 15:16 IST