लंदन. लंदन ब्रिज पर कल छुरेबाज़ी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को भी मार गिराया. लंदन मेट्रोपॉलिटिन पुलिस (London Metropolitan Police) ने इस घटना के बारे में कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि ये आतंकवादी घटना हो सकती है. जहां ये हमला हुआ वहां ठीक 5 मिनट बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) पहुंचने वाले थे. लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया. लिहाजा वो सही सलामत घर लौट गए.
ठीक 5 मिनट पहले...
बता दें कि नवाज़ शरीफ इन दिनों लंदन में इलाज करा रहे हैं. शुक्रवार को लंदन ब्रिज हॉस्पिटल में उनका डॉक्टरों के साथ एप्वाइंटमेंट था. ये हॉस्पिटल वहीं है जहां पर छुरेबाज़ी की घटना हुई है. जियो न्यूज़ के मुताबिक शरीफ पांच मिनट बाद हॉस्पिटल पहुंचने वाले थे, लेकिन तभी पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया.
बेटे ने किया मना
कहा जा रहा है कि शरीफ दूसरे रास्ते से वहां पहुंचने वाले थे, लेकिन तभी उनके बेटे हसन नवाज़ ने अपने पिता को वापस घर लौटने को कहा. इसके बाद शरीफ सुरक्षित अपने घर पहुंच गए.
लंदन में शरीफ
बता दें कि नवाज शरीफ 19 नवंबर को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से लंदन गए थे. लाहौर हाई कोर्ट ने कई बीमारियों से पीड़ित शरीफ को 4 हफ्तों के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी. इमरान खान सरकार ने नवाज शरीफ को इलाज कराने के लिए ब्रिटेन जाने के लिए 700 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति बॉन्ड जमा कराने की शर्त रखी थी, लेकिन शरीफ ने इमरान खान सरकार की मांग मानने इनकार कर दिया था. कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें अमेरिका भी भेजा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बंगाल में PK और तेलगू वोटर्स ने बदली ममता की किस्मत
हर दिन मात्र 400 रुपये बचाकर हो सकते हैं मालामाल! जानिए क्या है तरीका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: London attack, Nawaz sharif, Pakistan
FIRST PUBLISHED : November 30, 2019, 10:05 IST