यूरोपीय कमीशन की चीफ उरसुला वोन डर लीयेन ने ट्वीटर पर लिखा, "हम मदद के लिए तैयार हैं." हालांकि नुकसान की स्थिति अभी साफ नहीं है.
जगरेब. क्रोएशिया (Croatia) में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) का जोरदार झटका महसूस किया गया. राजधानी के दक्षिण-पूर्व इलाके में कुछ लोग घायल हो गए और कई मकानों को नुकसान हुआ है. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि क्रोएशिया की राजधानी जगरेब से 46 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि भूकंप के कारण व्यापक नुकसान हुआ है. कुछ मकान जमींदोज हो गए तो कुछ-कुछ इमारतों की दीवारों, छतों में दरारें आ गयी. इसी इलाके में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
क्षेत्रीय ‘एन1 टीवी’ ने बताया कि भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रिंजा शहर में एक इमारत, कार पर गिर गयी. दमकलकर्मी कार में फंसे एक व्यक्ति को निकालने के लिए मलबे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. पड़ोसी देशों सर्बिया और बोस्निया में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. पेट्रिंजा के मेयर डारिंको डम्बोविक ने कहा कि लोग डरे हुए हैं और अपने लोगों की तलाश कर रहे हैं.
एन1 टीवी ने शहर के अधिकारियों से कहा कि 12 साल के एक बच्चे की पेट्रिंजा शहर में मौत की खबर है. हालांकि कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. भूकंप का केंद्र जगरेब से 50 किलोमीटर दूर उत्तर में था, जहां दीवारों पर लगी टाइलें टूट गईं और सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक जगरेब के सिटी सेंटर में बिजपी आपूर्ति काट दी गई है.
यूरोपीय कमीशन की चीफ उरसुला वोन डर लीयेन ने ट्वीटर पर लिखा, "हम मदद के लिए तैयार हैं." उरसुला ने कहा कि कमीशन की सिटी प्रोटेक्शन टीम मदद के लिए क्रोएशिया जाने को तैयार है. स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.
भूकंप को देखते हुए स्लोवेनिया ने अपने यहां मौजूद परमाणु संयंत्र बंद कर दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Croatia, Earthquake
किसी को डरातीं, किसी को रुलातीं, तो किसी को हैरान करती हैं, सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 8 शानदार फिल्में
टीम इंडिया के 2 ओपनर उतरेंगे IPL 2023 में, वर्ल्ड कप टीम से हो गया पत्ता साफ! अब नहीं मिलेगा जगह
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?