मियामी. मियामी (Miami) से लंदन (London) जा रही अमेरिकन एयरलाइन्स के प्लेन में मास्क को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां एक महिला यात्री के मास्क नहीं लगाने के चलते फ्लाइट को वापस मियामी लाया गया. फिलहाल, पुलिस की जांच पूरी होने तक महिला पर विमान में यात्रा करने पर रोक लगा दी है. साल 2022 के शुरुआती दो हफ्तों में ही 150 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां यात्रियों ने कोविड संबंधी नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइन्स ने कहा है कि फ्लाइट AAL38 में कुल 129 यात्री सवार थे. इस फ्लाइट को मियामी वापस लौटना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, मियामी में लैंड होने के बाद पुलिस महिला को अपने साथ लेकर गई. महिला की उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है. एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है. घटना बुधवार की है. इसके बाद लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए यात्रियों की गुरुवार को दोबारा बुकिंग की गई.
यह भी पढ़ें: भारत में जनवरी के अंत तक दैनिक कोविड-19 मामलों के 3 लाख से नीचे जाने की संभावना: कैम्ब्रिज ट्रैकर
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइन्स ने बयान जारी किया कि यह वापसी ‘मास्क के संघीय नियम का पालन करने से इनकार करने वाले एक ग्राहक’ के कारण हुई. आगे कहा गया, ‘फ्लाइट सुरक्षित रूप से MIA पर लैंड हुई, जहां स्थानीय कानून प्रवर्तन विमान तक पहुंचे. हम पेशेवर अंदाज के लिए हमारे क्रू का धन्यवाद करते हैं और असुविधा के लिए ग्राहकों से माफी मांगते हैं.’
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल अनियंत्रित यात्रियों से जुड़े करीब 6 हजार मामले सामने आए थे. वहीं, इस साल के शुरुआती दो हफ्तों में यह संख्या 151 पर थी. इनमें से अधिकांश यात्रियों ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था. वहीं, कुछ मामलों में यात्रियों ने क्रू के साथ हाथापाई भी की थी. अक्टूबर में एक यात्री की तरफ से किए गए हमले के बाद फ्लाइट अटेंडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mask