तालिबान ने किया शांति समझौते का उल्लंघन
नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (MEA Spokesperson Raveesh Kumar) ने बताया है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) का पहला भारत दौरा होगा. यह उनकी पिछले 8 महीनों में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ 5वीं मुलाकात होगी. राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे को तीन भागों में बांटा गया है- अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली (Ahmedabad-Agra-Delhi).
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप दोपहर में अहमदाबाद पहुंचेंगे. जहां से वो नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) जाएंगे. हमें आशा है कि एयरपोर्ट से स्टेडियम के रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों की कतारें (अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए) मौजूद होंगी.
ट्रंप की यात्रा के दौरान भारतीय पेशेवरों के H1B वीज़ा को लेकर हो सकती है चर्चा
रवीश कुमार ने जल्द ही होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के बारे में बताया कि भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद (Terrorism) से निपटने के लिए मजबूत सहयोग है. हमें आशा है कि यह सहयोग और मजबूत होगा. क्षेत्रीय मामलों पर बात की जा रही है.
H1B वीजा के मामले में विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी संसद से भारतीय पेशेवरों की यात्रा के मसले पर बातचीत करते रहे हैं. यह मामला हमारे लिए बहुत जरूरी है. हम आशा कर रहे हैं कि भारतीय पेशेवरों की यात्रा का मुद्दा भी एजेंडे में शामिल रहेगा, जिस पर चर्चा हो सकती है.
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की आयोजन समिति ही ले रही न्योता दिए जाने का निर्णय
रवीश कुमार ने बताया है कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति (Donald Trump Nagrik Abhinandan Samiti) द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में किसे बुलाया गया है, इसके सारे निर्णय समिति ही कर रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान ट्रंप और पीएम मोदी दोनों ही दिल्ली में राजघाट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रृद्धांजलि देंगे. इसके बाद हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी.
अमित शाह की अरुणाचल यात्रा पर चीन के विरोध का कोई कारण नहीं
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर विरोध दर्ज कराने के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है. भारतीय नेता नियमित रूप से राज्य की यात्रा करते हैं, जैसे वे भारत के किसी भी अन्य राज्य की यात्रा करते हैं. भारत के किसी राज्य में किसी भारतीय नेता की यात्रा का विरोध किए जाने का कोई कारण नहीं बनता.
वहीं रवीश कुमार ने ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम के मामले पर कहा है कि वो एक वैध वीजा के बिना भारत आई थीं, इसलिए हमने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से 'बड़ी इज्जत से' वापस भेज दिया. हम मानते हैं कि उनकी विचारधारा और बयान भारत-विरोधी हैं. उनकी ओर से भारत के खिलाफ लगातार एक अभियान चलाया गया है.
जापानी क्रूज पर कोरोना की चपेट में आए भारतीयों का स्थानीय अस्पतालों में हो रहा इलाज
वहीं जापानी तट पर खड़े क्रूज डायमंड प्रिंसेज (Diamond Princes) पर मौजूद भारतीयों के बारे में जानकारी देते हुए रवीश कुमार ने बताया कि क्रूज पर 132 क्रू के सदस्य और 6 यात्री मौजूद हैं, जो भारतीय हैं. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्रूज को जापान के तट पर अलग खड़ा किया गया है. हाल में मिली जानकारी के मुताबिक, इस पर सवार भारतीयों में 8 ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. उनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
चीन में बचे भारतीयों को लेने जा रहा एयरक्राफ्ट दवाएं लेकर जाएगा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार ने तय किया है कि वह वुहान में राहत पहुंचाने के लिए दवाओं से भरा एक एयरक्राफ्ट कंसाइनमेंट भेजेगी. यह भारत का चीन की कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लड़ाई में उसके प्रति समर्थन दिखाने का एक तरीका होगा.
यह एयरक्राफ्ट लौटते हुए अपने साथ उन भारतीयों को लेता आएगा जो पहले दो विमानों के जरिए भारत नहीं लौट सके थे. चीन (China) में जो भारतीय लौटने के इच्छुक हैं, उन्हें हमारे दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है. क्षमता, सीमाओं और रसद से जुड़े अन्य मामलों में हम दूसरे देशों के नागरिकों की भी सहायता करेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या अपनी कार से ताजमहल नहीं जा सकेंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें क्या है वजह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ahmedabad, Donald Trump, Donald Trump India Visit, Gujarat, PM Modi, President of the USA