नई दिल्ली. ब्रिटेन में मेडिकल के छात्रों ने अनूठा प्रयोग किया है. दरअसल, मेडिकल के छात्रों को इंसान की बॉडी को समझने के लिए पहले सिमुलेशन यानी नकली या उसी तरह की कृत्रिम बॉडी से सीखना होता है. लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के छात्रों ने होलोग्राफिक मरीज तैयार किया है जो देखने में बिल्कुल वास्तविक मरीज की तरह लगता है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक इस होलोग्राफिक मरीज के साथ इंसान की तरह आभासी इलाज किया जा सकता है. इस तरह की तकनीक से मेडिकल के छात्र इंसानी शरीर को बेहतर ढंग से समझ भी सकते हैं और उसका बेहतर ढंग से इलाज की बारीकियों के बारे में भी जान सकते हैं.
लगता है जैसे होलोग्राम में वास्तविक जीवन है
यह कारनामा यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज में एडेनब्रूक अस्पताल के छात्रों ने किया है. इसे होलो सिनोरियो (HoloScenarios) नाम दिया है. सबसे खास बात यह है कि इस होलोग्राम में ऐसा लगता है कि वास्तविक जीवन है और उससे भी दिलचस्प बात यह है कि इसे कहीं से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी अगर होलोग्राम की तकनीक दिल्ली में लगी है और बिहार के मेडिकल कॉलेज का छात्र इस होलोग्राम मरीज को देखकर सीखना चाहता है तो तकनीकी की मदद से ऐसा किया जा सकता है. इस तकनीकी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज और लॉस एंजिल्स स्थित गिगएक्सआर ने विकसित की है.
Medical students at Addenbrooke’s are the first in the world to experience a new way of learning, using the latest in mixed reality holographic patients.
The new training application HoloScenarios is being developed in partnership with @Cambridge_Uni and @GIGXR1. pic.twitter.com/Pr3BFsqWhy
— Cambridge University Hospitals NHS (@CUH_NHS) June 27, 2022
सिमुलेशन से कम खर्चे वाली तकनीकी
इंडिपेंडेंट न्यूज के मुताबिक इसे विकसित करने वालों को भरोसा है कि यह तकनीकी ज्यादा असरदार और कम लागत वाली होगी और यह सिमुलेशन के माध्यम से सीखने के परंपरागत तरीके की जगह ले लेगा. इसके लिए लैब में ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तकनीकी पर काम करने वाले सीयूएच में सलाहकार एनेस्थेटिस्ट और परियोजना के प्रमुख डॉ अरुण गुप्ता ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सिमुलेशन की प्रक्रिया को आसानी से समझा जा सकता है और इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Britain, Medical Students, Students, UK