होम /न्यूज /दुनिया /अच्छी लाइफ के लिए लीबिया से यूरोप जा रहे थे 27 प्रवासी, डूबने से हुई सभी की मौत

अच्छी लाइफ के लिए लीबिया से यूरोप जा रहे थे 27 प्रवासी, डूबने से हुई सभी की मौत


लीबिया में हाल के दिनों में अब तक 160 से अधिक शरणार्थियों की मौत हो चुकी है (AP)

लीबिया में हाल के दिनों में अब तक 160 से अधिक शरणार्थियों की मौत हो चुकी है (AP)

लीबिया में प्रवासियों के यहां मिले जहाज के डूबने की वजह से मारे जाने की संभावना है. लीबिया के जरिए यूरोप जाने और यहां त ...अधिक पढ़ें

    त्रिपोली. पश्चिमी लीबिया (Libya) में तटों पर यूरोप (Europe) जाने वाले एक बच्चे और दो महिलाओं सहित 27 प्रवासियों के शव मिले है. देश के रेड क्रिसेंट (Red Crescent) ने यह जानकारी दी. उसने कहा कि शव शनिवार देर रात तटीय शहर खोम्स (Khoms) में दो अलग-अलग स्थानों से मिले. तीन अन्य प्रवासियों को बचा लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है. रेडक्रॉस (Red Cross) के बराबर एक मुस्लिम संगठन, रेड क्रिसेंट ने भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में तैरते शवों को दिखाने के लिए तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें कर्मचारियों को शवों को काले बैग्स में भरते हुए देखा गया.

    लीबिया में प्रवासियों के यहां मिले जहाज के डूबने की वजह से मारे जाने की संभावना है. लीबिया के जरिए यूरोप जाने और यहां तक पहुंचने के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, अधिकारियों ने राजधानी त्रिपोली में प्रवासियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (U.N. migration agency) के अनुसार, इस साल मध्य भूमध्य मार्ग में कई नाव दुर्घटनाओं और जहाजों के मलबे में लगभग 1,500 प्रवासी डूब गए हैं. इस महीने की शुरुआत में, उत्तरी अफ्रीकी देश से दो अलग-अलग जहाज दुर्घटनाओं में 160 से अधिक प्रवासी डूब गए. मरने वालों में बच्चे भी शामिल रहे हैं.

    महंगाई के बोझ में दब रहा तुर्की, सस्ती ब्रेड-दूध के लिए लगी लंबी लाइन

    तानाशाह मोअम्मर गद्दाफी (Moammar Gadhafi) के मारे जाने के बाद से ही लीबिया में उथल-पुथल का माहौल है. 2011 में हुई अरब क्रांति में गद्दाफी को मार दिया गया. इसके बाद से ही लीबिया यूरोप जाने के लिए एक पॉपुलर और खतरनाक रास्ता बना है. अफ्रीका और मध्य पूर्व में स्थित मुल्कों के लोग अपने यहां हो युद्ध और अशांति से बचने के लिए लीबिया के रास्ते यूरोप जाना चाहते हैं. मानव तस्करों को तेल समृद्ध राष्ट्र लीबिया में अराजकता से लाभ हुआ है और छह देशों के साथ देश की लंबी सीमा के माध्यम से प्रवासियों की तस्करी हुई है. वे प्रवासियों को खतरनाक भूमध्य सागर के माध्यम से जोखिम भरी यात्रा कराते हैं.

    यमन में भुखमरी की कगार पर है 1 करोड़ 30 लाख लोग, UN ने कही ये बात

    लीबिया में 160 से अधिक शरणार्थियों की मौत
    इससे पहले, 21 दिसंबर को बताया गया कि लीबिया में पिछले हफ्ते से लेकर अब तक दो अलग-अलग जहाजों में सवार 160 से अधिक शरणार्थी डूब गए. अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन की प्रवक्ता सफा सेहली ने बताया कि शुक्रवार को लीबिया तट पर लकड़ी की नौका डूबने से कम से कम 102 शरणार्थियों की मौत हो गयी. कम से कम आठ अन्य को बचा लिया गया और तट तक लाया गया. तीन दिन बाद लीबिया तटरक्षक बबल ने एक अन्य जहाज के मलबे से कम से कम 62 शरणार्थियों के शव बरामद किए. उन्होंने बताया कि कम से कम 210 शरणार्थियों को ला रही एक अन्य नौका को रोका गया और लीबिया वापस लाया गया. (एजेंसी इनपुट)

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें