होम /न्यूज /दुनिया /नींबू में छिपाकर कर रहे थे ड्रग्स की स्मगलिंग, ऐसे पकड़ी गई 1 अरब रुपये की नशीली गोलियां

नींबू में छिपाकर कर रहे थे ड्रग्स की स्मगलिंग, ऐसे पकड़ी गई 1 अरब रुपये की नशीली गोलियां

दुबई पुलिस ने कुल 1,160,500 गोलियां जब्त की गई हैं. नशीली गोलियां 'नकली नींबू में एक रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के अंदर शिपमेंट में छिपी हुई थीं.

दुबई पुलिस ने कुल 1,160,500 गोलियां जब्त की गई हैं. नशीली गोलियां 'नकली नींबू में एक रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के अंदर शिपमेंट में छिपी हुई थीं.

International Drug Trafficking: दुबई पुलिस ने अरब की नागरिकता वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 1 ...अधिक पढ़ें

    दुबई. ड्रग्स का जाल पूरी दुनिया (International Drug Trafficking) में फैला हुआ है. इसे रोकने के लिए सभी देश कड़े कानून भी बनाए हुए हैं. फिर भी तस्कर ड्रग्स की स्मगलिंग (Drugs Smuggling) के लिए नए-नए तरीके खोज ही लेते हैं. ताजा मामला संयुक्त अरब अमीरात का है. यहां नींबू में छिपाकर ड्रग्स की स्मगलिंग की जा रही थी. ये नींबू प्लास्टिक के थे. देखने में बिल्कुल असली लग रहे थे. दुबई पुलिस ने अरब की नागरिकता वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 1 अरब रुपये की नशीली गोलियां (कैप्टागन गोलियां) भी बरामद की गई हैं.

    कैप्टागन एक एम्फैटेमिन प्रकार का ड्रग्स है, जो ज्यादातर लेबनान और इराक-सीरिया में बनाया जाता है. इसका ज्यादातर हिस्सा तस्करी के माध्यम से सऊदी अरब में लाया जाता है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जब्त किए गए ड्रग्स की स्ट्रीट वैल्यू 15.8 मिलियन डॉलर (1 अरब 18 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) है. पुलिस को सूत्रों ने इस तस्करी के बारे में जानकारी दी थी. पुलिस मेजर जनरल खलील इब्राहिम अल मंसूरी ने इस बारे में जानकारी दी.

    दुबई में अब बालकनी में कपड़े सुखाए तो लगेगा भारी जुर्माना, जान लें नए नियम

    रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के भीतर नींबू के 3,840 डिब्बे
    गल्फ न्यूज के मुताबिक दुबई पुलिस ने कुल 1,160,500 गोलियां जब्त की गई हैं. नशीली गोलियां ‘नकली नींबू में एक रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के अंदर शिपमेंट में छिपी हुई थीं. गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध ‘एक ही अरब देश के नागरिक’ हैं और यूएई के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर के भीतर नींबू के 3,840 डिब्बे थे, जिनमें से 66 डिब्बों में नकली नींबू और उनमें नशे की गोलियां थीं.

    UAE ने गैर मुस्लिम कपल के लिए जारी किया पहला सिविल मैरिज लाइसेंस

    पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें लेबनान के चिन्हों वाला एक बॉक्स दिखाई दे रहा है. लेबनान अक्सर ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोग न करने के चलते खाड़ी देशों के निशाने पर रहता है. अप्रैल में सऊदी अरब ने घोषणा की थी कि वह लेबनान के फलों और सब्जियों के आयात को निलंबित करेगा, क्योंकि 50 लाख से अधिक कैप्टागन गोलियां फलों से बरामद की गई थीं.

    Tags: Drugs case, Drugs Peddler, Drugs trade

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें