होम /न्यूज /दुनिया /इजराइल ने रॉकेट दागे जाने के जवाब में दक्षिण लेबनान में हमले किये

इजराइल ने रॉकेट दागे जाने के जवाब में दक्षिण लेबनान में हमले किये


सेना ने कहा कि इसके कुछ देर बाद उसने दक्षिण लेबनान में एक स्थान को निशाना बनाकर हमला किया है.

सेना ने कहा कि इसके कुछ देर बाद उसने दक्षिण लेबनान में एक स्थान को निशाना बनाकर हमला किया है.

इजराइल ने ये हमले ऐसे समय में किये हैं, जब उसके और फलस्तीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि ...अधिक पढ़ें

यरूशलम. इजराइली टैंकों ने रॉकेट दागे जाने के जवाब में सोमवार तड़के दक्षिण लेबनान में हमले किये. इजराइली सेना ने यह जानकारी दी.

इजराइल ने ये हमले ऐसे समय में किये हैं, जब उसके और फलस्तीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि सोमवार तड़के उत्तरी इजराइल में एक खुले स्थान पर रॉकेट गिरा. हालांकि, इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

सेना ने कहा कि इसके कुछ देर बाद उसने दक्षिण लेबनान में एक स्थान को निशाना बनाकर हमला किया है.

इजराइल पर रॉकेट दागे जाने की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रैन कोचाव ने इजराइली आर्मी रेडियो को बताया कि उन्हें लगता है कि लेबनान में मौजूद फलस्तीनी आतंकवादियों ने यह हमला किया.

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच 10 दिन से संघर्ष जारी है. हमास इजराइल के ऊपर अबतक 2 हजार से ज्यादा रॉकेट दाग चुका है. ऐसे इजराइल ने भी फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले किए हैं जिसमें 60 बच्चों और महिलाओं सहित 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं. इजराइल ने अपनी थल सेना को भी अब इस लड़ाई में उतरा दिया है.

इस वर्ष की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने 2014 में इजराइल और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच हुए गाजा युद्ध को लेकर संभावित युद्ध अपराध की जांच शुरू की थी. इसने लड़ाई के वर्तमान दौर पर चिंता जताई है. (एजेंसी इनपुट)

Tags: Embassy of Israel, Lebanon

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें