होम /न्यूज /दुनिया /आलोचना बर्दाश्त नहीं! बागी तेवर वाले रक्षा मंत्री को बेंजामिन नेतन्याहू ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्या किया था?

आलोचना बर्दाश्त नहीं! बागी तेवर वाले रक्षा मंत्री को बेंजामिन नेतन्याहू ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानें क्या किया था?

इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की योजना का विरोध करने पर रक्षा मंत्री को मंत्रालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया. (फोटो Reuters)

इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की योजना का विरोध करने पर रक्षा मंत्री को मंत्रालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया. (फोटो Reuters)

Israel: इजराइल (Israel) में शनिवार को बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार में रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yo ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इजराइल में विवादास्पद न्यायिक सुधार कानून पर राजनीतिक गतिरोध जारी.
PM नेतन्याहू ने अपने ही मंत्री को मंत्रालय से किया बर्खास्त.
रत्रा मंत्री ने न्यायिक प्रणाली में हो रहे परिवर्तन को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने के लिए कहा था.

यरुशलम. इजराइल (Israel) में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. विवादास्पद न्यायिक सुधार कानून (Israel Judicial Reforms) पर देश में राजनीतिक गतिरोध जारी है. इस बीच खबर है कि रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपनी ही सरकार के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Galant) को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल योआव गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में हो रहे परिवर्तन को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने के लिए कहा था. इसके बाद उनपर यह कार्रवाई की गई.

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार योआव गैलेंट नेतन्याहू के कट्टर समर्थक थे. लेकिन शनिवार को उन्होंने कहा था कि न्यायिक सुधार कानून पर विभाजन को देखते हुए ‘हमें एक महीने के लिए विधायी प्रक्रिया को रोकना चाहिए.’ उन्होंने शनिवार को सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री से इस तरह का अनुरोध किया था. बता दें कि इससे पहले इजराइल की संसद में गुरुवार को न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित कई विवादित कानूनों में से पहले कानून को पारित किया गया. संसद में यह कानून ऐसे समय में पारित हुआ है जब सड़कों पर इसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

पढ़ें- बाप रे! फ्लाइट के टेकऑफ से पहले शख्स ने खोल दिया इमरजेंसी एग्जिट डोर, यात्रियों की अटक गई थीं सांसें, फिर…

देश में कानून की हो रही है आलोचना
राजनेताओं को अधिक नियंत्रण सौंपने और सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका को कम करने की योजनाओं पर संयुक्त राज्य अमेरिका सहित इजराइल के विपक्ष के शीर्ष नेताओं द्वाार नियमित रूप से इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं इस योजना ने इजराइल के इतिहास में सबसे बड़े विरोध आंदोलन को जन्म दिया है. आलोचकों का कहना है कि यह योजना नेतन्याहू को बचाने के लिए बनाई गई है. और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

" isDesktop="true" id="5667015" >

बताया था देश के लिए खतरा
मालूम हो कि नेतन्याहू के कार्यालय ने गैलेंट की बर्खास्तगी के संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है. पूर्व सैन्य जनरल गैलेंट नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. गैलेंट ने कहा था कि ‘बढ़ती सामाजिक दरार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों में अपनी जगह बना ली है. यह इजराइल की सुरक्षा के लिए एक स्पष्ट, तत्काल और ठोस खतरा है.’

Tags: Benjamin netanyahu, Israel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें