येरुशलम में सिनेगॉग पर आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत. (ANI)
येरुशलम. इजरायल के येरुशलम (Jerusalem) में एक सिनेगॉग (synagogue) में आतंकियों के भीषण हमले (terror attack) में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. इजरायल के विदेश मंत्रालय का कहना है कि ये गोलीबारी एक आतंकवादी हमला है. फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक (West Bank) में इजरायली सैनिकों के हमले में 9 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद ये हमला हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि ये हमला शुक्रवार की रात करीब 8.15 बजे येरुशलम की नेवा याकोव स्ट्रीट पर स्थित एक सिनेगॉग में हुआ.
इजरायल के विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा गया कि येरुशलम (Jerusalem) के सिनेगॉग (synagogue) परिसर में हुआ आतंकी गोलीबारी (terror attack) में 8 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 10 लोग घायल हुए है. मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज किया है. एक पुलिस आधिकारी के मुताबिक कथित हमलावर को भी बाद में मार गिराया गया है. ये घटना गुरुवार को जेनिन शहर में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायल के सुरक्षा बलों के हमले के एक दिन बाद हुई है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित 9 लोगों की मौत हो गई थी.
वेस्ट बैंक इलाके में इजराइली सेना ने की फायरिंग, महिला समेत 10 की मौत, कई घायल
गौरतलब है कि वेस्ट बैंक में इजरायल के सुरक्षा बलों के छापे में 9 लोगों की मौत के बाद इस साल अब तक 29 फिलिस्तीनी लोगों की मौत इजरायल के सुरक्षा बलों के हमलों में हो चुकी है. इसके साथ ही गाजा से हो रहे रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायल ने मध्य गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हवाई हमले भी किए हैं. इजरायल ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सेना के छापे की कार्रवाइयों ने आतंकी संगठन हमास की हथियार तैयार करने की क्षमता को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि उनके हमले का निशाना मध्य गाजा में मगाजी रिफ्यूजी कैंप में रॉकेट बनाने का एक भूमिगत कारखाना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Israel, Jerusalem, Palestine, Terrorist attack