नबातियन एक प्राचीन सभ्यता का हिस्सा थे जो अरब प्रायद्वीप में रहती थी.
रियाद. सऊदी अरब ने 2,000 साल से भी अधिक पहले रहने वाली एक नबातियन महिला के चेहरे को फिर से तैयार कर उसे दुनिया के सामने रखा है. द नेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इतिहासकारों और पुरातत्वविदों द्वारा कई वर्षों के काम के बाद अब यह चेहरा जनता के सामने आ गया है. नबातियन एक प्राचीन सभ्यता का हिस्सा थे जो अरब प्रायद्वीप में रहती थी. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रा का प्राचीन जॉर्डन शहर राज्य की राजधानी था.
फिर से बनाया गया ये चेहरा हिनाट के अवशेषों पर आधारित है, जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हेगरा में एक मकबरे में खोजा गया था. नेशनल ने कहा कि हिनाट के साथ 69 अन्य लोगों के अवशेष भी मकबरे में पाए गए थे. चेहरे को तैयार करने की प्रक्रिया काफी जटिल थी. वैज्ञानिक इनपुट को कलात्मक स्वभाव के साथ मिलाने के बाद चेहरे का निर्माण किया गया. ब्रिटेन स्थित इस प्रोजेक्ट को रॉयल कमीशन फॉर अलऊला की तरफ से फंड दिया गया था.
रॉयल कमीशन फॉर अलऊला में कथा अनुभव विशेषज्ञ लीला चैपमैन ने द नेशनल को बताया, ‘वास्तव में दिलचस्प बात यह है कि जब हम नबातियन के बारे में सोचते हैं, तो हम स्मारकों के बारे में सोचते हैं और हम पैमाने एवं वास्तुकला के इन करतबों के बारे में सोचते हैं. इस प्रोजेक्ट ने हमें जो करने में सक्षम बनाया है वह एक व्यक्ति के लिए संकीर्ण है, जो हमें एक बेहद अलग तरीके से अंदरूनी नजरिया प्रदान करता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह हमें बताता है कि हेगरा सिर्फ कब्रों की जगह नहीं थी, बल्कि एक जीवंत जगह थी जहां लोग रहते थे और काम करते थे और मर जाते थे. यह याद दिलाना बहुत प्यारा लगता है.’ प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए सीएनएन ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम ने प्राचीन डाटा का इस्तेमाल करके उस समय की एक छवि बनाने के लिए मकबरे में पाए गए हड्डी के टुकड़ों को फिर से बनाया. इसके बाद महिला के चेहरे को तराशने के लिए 3डी प्रिंटर का इस्तेमाल किया गया.
प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पुरातत्वविद लैला नेहमे ने नेशनल ज्योग्राफिक को बताया, ‘नबातियन एक रहस्य जैसा है: हम इसके बारे में बहुत कुछ जानते हुए भी बहुत कम जानते हैं क्योंकि उनलोगों ने अपने बारे में कोई साहित्यिक ग्रंथ या रिकॉर्ड पीछे नहीं छोड़ा. इस मकबरे की खुदाई उनके जीवन के बाद के विचारों के बारे में अधिक जानने का एक शानदार मौका था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Saudi arabia
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु