होम /न्यूज /दुनिया /जासूसी करने वाला पेगासस स्पाईवेयर होगा बंद, US कंपनी ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

जासूसी करने वाला पेगासस स्पाईवेयर होगा बंद, US कंपनी ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

प्रतीकात्मक फोटो.

प्रतीकात्मक फोटो.

पेगासस (Pegasus Unit)को किसी भी फोन या किसी अन्य डिवाइस में रिमोटली इंस्टॉल किया जा सकता है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके भी ...अधिक पढ़ें

    तेहरान. जासूसी करने वाला पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus Unit)वाली कंपनी एनएसओ (NSO Group Ltd.)जल्द ही बिकने वाली है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को बेचने को लेकर कई इन्वेस्टमेंट फंड से बातचीत हुई है. अमेरिका की दो कंपनियों ने इसे खरीदने पर दिलचस्पी दिखाई है. नाम ना बताने की शर्त पर इस मामले के जानकारों ने बताया कि यह बातचीत बेहद निजी तौर पर हुई है. कंपनी ने Moelis & Co. से सलाहकारों का चयन किया है और इसके अलावा वकीलों से भी सलाह ली जा रही है.

    न्यूयॉर्क की कंपनी Moelis & Co. के एक प्रतिनिधि ने जहां इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, तो वहीं एनएसओ की तरफ से भी इसपर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. कहा जा रहा है कि पेगासस की जानकारी को और साइबर रूप से और सुरक्षित बनाने और इजराइली कंपनी की ड्रोन तकनीक विकसित करने के लिए 200 मिलियन निवेश पर भी चर्चा हुई है.

    US में पेगासस के जरिए जासूसी का बड़ा मामला, विदेश मंत्रालय के 11 अधिकारियों के फोन में लगी सेंध: रिपोर्ट

    कैसे काम करता है पेगासस स्पाईवेयर?
    पेगासस आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस को टारगेट करता है. पेगासस इंस्टॉल होने पर उसका ऑपरेटर फोन से चैट, फोटो, ईमेल और लोकेशन डेटा ले सकता है. यूजर को पता भी नहीं चलता और पेगासस फोन का माइक्रोफोन और कैमरा एक्टिव कर देता है.

    पेगासस को किसी भी फोन या किसी अन्य डिवाइस में रिमोटली इंस्टॉल किया जा सकता है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके भी आपके फोन में पेगासस को इंस्टॉल किया जा सकता है. इनता ही नहीं, वॉट्सऐप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज, SMS और सोशल मीडिया के जरिए भी यह आपके फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है.

    पेगासस विवाद के बाद इजरायल का बड़ा फैसला, 65 देशों को नहीं बेचेगा अपनी तकनीक- रिपोर्ट

    जासूसी के आरोप लगने के बाद कई लोगों से इस कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी कर दिया था. यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एनएसओ को ब्लैकलिस्ट में भी डाल दिया था. एपल ने एनएसओ को नोटिस जारी किया था और कहा था कि वो उसके प्रोडक्ट्स से दूर रहे. इसके साथ ही यूएस द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एनएसओ पर दबाव काफी बढ़ गया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)

    Tags: Pegasus, Social media, Spyware

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें