होम /न्यूज /दुनिया /Turkey Earthquake News: तुर्की में भूकंप से अब तक 2300 लोगों की मौत, 5000 KM दूर ग्रीनलैंड तक महसूस हुए झटके

Turkey Earthquake News: तुर्की में भूकंप से अब तक 2300 लोगों की मौत, 5000 KM दूर ग्रीनलैंड तक महसूस हुए झटके

तुर्की और पड़ोसी सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए. (Image: AFP)

तुर्की और पड़ोसी सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए. (Image: AFP)

Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली (Earthquake) भूकंप से अब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तुर्की में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से कम से कम 2300 लोगों की मौत
पहला 7.8-तीव्रता का भूकंप तुर्की के शहर गजियांटेप के पास सुबह 4 बजे आया था
इस भूकंप के झटके 5000 KM से भी अधिक दूरी पर स्थित ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए

अंकारा. दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया (Syria) में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली (Earthquake) भूकंप से अब तक कम से कम 2300 लोगों की मौत हो गई है. यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके तुर्की व सीरिया के अलावा 5 हज़ार से भी अधिक दूरी पर स्थित ग्रीनलैंड (Greenland) तक महसूस किए गए. न्यूज़ एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार डेनमार्क और ग्रीनलैंड के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि तुर्की और पड़ोसी सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए.

भूकंप विज्ञानी टाइन लार्सन ने एएफपी को बताया कि तुर्की (Turkiye) में बड़े भूकंप डेनमार्क और ग्रीनलैंड में भूकंपलेखों पर स्पष्ट रूप से दर्ज किए गए थे. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि पहला 7.8-तीव्रता का भूकंप तुर्की के शहर गजियांटेप के पास लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर सुबह 04:17 बजे (0117 GMT) आया, जहां लगभग 20 लाख लोगों का घर है. लार्सन ने कहा कि भूकंप की लहरें झटकों के शुरू होने के लगभग पांच मिनट बाद डेनिश द्वीप बोर्नहोम के सीस्मोग्राफ तक पहुंचीं. उन्होंने आगे बताया कि भूकंप के आठ मिनट बाद, झटके ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर पहुंच गए, और पूरे ग्रीनलैंड में फैल गए थे.

आपको बता दें कि कि तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक में स्थित है जहां लगातार बड़े भूकंप के झटकों का डर बना रहता है. इससे पहले 1999 में, उत्तर पश्चिमी तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंपों में इस्तांबुल में लगभग 1,000 सहित लगभग 18,000 लोग मारे गए थे. ड्यूज 7.4 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक था, जो दशकों में तुर्की को सबसे ज्यादा प्रभावित करता आया है. जनवरी 2020 में इलाज़िग में 6.8 तीव्रता का एक और भूकंप आया, जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए और उसी वर्ष अक्टूबर में, एजियन सागर में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 114 लोग मारे गए थे.

Tags: Earthquake News, Syria, Turkey, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें