Syria Earthquake: बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है और फिलहाल वह अस्पताल में है. (एपी)
अलेप्पो (सीरिया). सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद सीरिया के अलेप्पो शहर में एक ढह गई इमारत के नीचे फंसी एक गर्भवती मां ने मलबे के नीचे ही अपने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बचावकर्मियों के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके नवजात को बचावकर्मियों ने बचा लिया. सीबीएस न्यूज ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के हवाले से यह जानकारी दी.
सीरिया के एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा कतमा गांव में भूकंप के मलबे से एक छोटे बच्चे को जीवित निकाले जाने का वीडियो साझा करने के कुछ ही घंटे बाद यह नाटकीय दृश्य दुनिया के सामने आया. इस बीच, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से अब तक 7800 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
तुर्की, सीरिया में भूकंप पर WHO का बड़ा अलर्ट, कहा- 2.3 करोड़ लोग प्रभावित होंगे
भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं. दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए टीम भेजी है. आपदा में बचे हुए लोगों तक पहुंचने के प्रयास में शून्य से नीचे का तापमान और करीब 200 की संख्या में आए भूकंप के बाद के झटके भी बाधा बन रहे हैं, इससे अस्थिर ढांचों के भीतर लोगों को खोजना काफी खतरनाक हो गया है.
‘प्लीज जान बचा लो, मैं आपका गुलाम बन जाऊंगा..’ भूकंप के बाद सीरियाई बच्चे का झकझोर देने वाला Video
तुर्किये के दक्षिण-पूर्वी प्रांत कहमनमारस में केंद्रित भूकंप ने दमिश्क और बेरूत के निवासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया. सीरिया में ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ के मिशन प्रमुख सेबस्टियन गे ने कहा कि उत्तरी सीरिया में चिकित्सा कर्मी जी जान से जुटे हैं जो भारी संख्या में आये घायलों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.
सीरियाई शहर अलेप्पो और तुर्किये के दियारबाकिर शहर के बीच के 330 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले इलाके में हजारों इमारतों के ध्वस्त होने की खबर है. ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी जिसका केंद्र जमीन के नीचे 18 किलोमीटर था. शायद पहले भूकंप के कारण दूसरा भूकंप 100 किलोमीटर दूर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Syria