मलबे के भीतर पीड़ितों को तलाश करते लोग. (फोटो AFP)
इस्तांबुल. तुर्की (Turkey) में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप (Earthquake) ने तबाही मचा दी. तुर्की में ये भूकंप गाजियांटेप के पास आया है. इस भूकंप से तुर्की में अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है. भूकंप के झटके साइप्रस, तुर्की, ग्रीस, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, यूके, इराक और जॉर्जिया सहित कुछ अन्य देशों में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों से तुर्की में 34 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इमारतों के ध्वस्त होने के कई वीडियो सामने आए हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ढहती इमारतें, मस्जिदों में झूमते झूमर और सुपरमार्केट नष्ट होते दिख रहे हैं. एक वीडियो में तुर्की के दियारबाकिर में आए भूकंप के झटके के बाद एक इमारत ढहती दिख रही है. आठ सेकंड के इस वीडियो में ठीक उसी पल को कैद किया गया है, जब इमारत तेज गड़गड़ाहट के साथ कंक्रीट और धूल के ढेर में बदल जाती है.
WATCH: Building collapses during earthquake in Diyarbakir, Turkey pic.twitter.com/GfQzglgDGK
— BNO News Live (@BNODesk) February 6, 2023
Multiple apartment buildings have collapsed after a powerful earthquake in southern Turkey pic.twitter.com/wydrBj94RL
— BNO News (@BNONews) February 6, 2023
बीएनओ न्यूज द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में दक्षिणी तुर्की में मलबे के ढेर को लोगों द्वारा हटाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो उस जगह का है जहां शक्तिशाली भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं. बता दें कि तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक है. साल 1999 में 7.4 तीव्रता के आए भूकंप में ड्यूज़ सबसे ज्यादा प्रभावित था. इस भूकंप ने दशकों में तुर्की को सबसे बुरी तरह प्रभावित किया.
साल 1999 में आए भूकंप में इस्तांबुल में लगभग 1,000 मौतों के साथ पूरे तुर्की में 17,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है, जिसने सुरक्षा सावधानियों के बिना व्यापक निर्माण की अनुमति दी है. मालूम हो कि तुर्की में भीषण भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquakes, Turkey
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां