होम /न्यूज /दुनिया /VIDEO: तुर्की में भूकंप से भारी तबाही, ताश के पत्ते की तरह ढह गई इमारत, देखें वीडियो

VIDEO: तुर्की में भूकंप से भारी तबाही, ताश के पत्ते की तरह ढह गई इमारत, देखें वीडियो

मलबे के भीतर पीड़ितों को तलाश करते लोग. (फोटो AFP)

मलबे के भीतर पीड़ितों को तलाश करते लोग. (फोटो AFP)

Turkey Earthquake Today: तुर्की (Turkey) में सोमवार को आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. अब तक भूकंप के कारण 53 लोगों की जान ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तुर्की में 7.8 तीव्रता के साथ सोमवार को भीषण भूकंप आया है.
भूकंप में 34 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.
भूकंप से तुर्की में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस्तांबुल. तुर्की (Turkey) में सोमवार को  आए 7.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप (Earthquake) ने तबाही मचा दी. तुर्की में ये भूकंप गाजियांटेप के पास आया है. इस भूकंप से तुर्की में अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है. भूकंप के झटके साइप्रस, तुर्की, ग्रीस, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, यूके, इराक और जॉर्जिया सहित कुछ अन्य देशों में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों से तुर्की में 34 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इमारतों के ध्वस्त होने के कई वीडियो सामने आए हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ढहती इमारतें, मस्जिदों में झूमते झूमर और सुपरमार्केट नष्ट होते दिख रहे हैं. एक वीडियो में तुर्की के दियारबाकिर में आए भूकंप के झटके के बाद एक इमारत ढहती दिख रही है. आठ सेकंड के इस वीडियो में ठीक उसी पल को कैद किया गया है, जब इमारत तेज गड़गड़ाहट के साथ कंक्रीट और धूल के ढेर में बदल जाती है.

पढ़ें- Turkey Earthquake LIVE: तुर्की और सीरिया में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 95 मौतें, सैकड़ों इमारतें धराशायी

बीएनओ न्यूज द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो में दक्षिणी तुर्की में मलबे के ढेर को लोगों द्वारा हटाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो उस जगह का है जहां शक्तिशाली भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं. बता दें कि तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक है. साल 1999 में 7.4 तीव्रता के आए भूकंप में ड्यूज़ सबसे ज्यादा प्रभावित था. इस भूकंप ने दशकों में तुर्की को सबसे बुरी तरह प्रभावित किया.

साल 1999 में आए भूकंप में इस्तांबुल में लगभग 1,000 मौतों के साथ पूरे तुर्की में 17,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है, जिसने सुरक्षा सावधानियों के बिना व्यापक निर्माण की अनुमति दी है. मालूम हो कि तुर्की में भीषण भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है.

Tags: Earthquakes, Turkey

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें