होम /न्यूज /दुनिया /तुर्की के आसमान में चमक रही रहस्यमयी नीली रोशनी! क्या आने वाला फिर से भीषण भूकंप? जानें

तुर्की के आसमान में चमक रही रहस्यमयी नीली रोशनी! क्या आने वाला फिर से भीषण भूकंप? जानें

कई लोगों ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर दोनों घटनाओं में संबंध खोजने का प्रयास किया. (Image: AFP)

कई लोगों ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर दोनों घटनाओं में संबंध खोजने का प्रयास किया. (Image: AFP)

Blue lights during Earthquakes: तुर्की में भूकंप के समय चमकी नीली लाइट को लेकर नेटिज़ेंस में बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भूकंपों से पहले तुर्की और सीरिया के आसमान में नीली बिजली की तस्वीरें और भूकंप के बीच के लोग संबंध बताने में जुटे
नीले रंग की घटना जो भूकंप से पहले या भूकंप के दौरान दूसरी बार आती है, एक प्रकार की "भूकंप रोशनी" की घटना है

अंकारा. तुर्की सीरिया में आए जोरदार भूकंप (Earth qauke) के बाद कई तरह की बाते सोशल मीडिया पर उठने लगी है. भूकंपों से पहले तुर्की और सीरिया के आसमान में नीली बिजली (Blue Lights) की तस्वीरें और भूकंप के बीच के लोग संबंध बताने में जुटे है. हालांकि कुछ रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि नीले रंग की घटना जो भूकंप से पहले या भूकंप के दौरान दूसरी बार आती है, एक प्रकार की “भूकंप रोशनी” या “भूकंपीय बिजली” (Earthquake Light) की घटना है. कई लोगों ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर दोनों घटनाओं में संबंध खोजने का प्रयास किया.

जानकारों के अनुसार, भूकंप प्रकाश एक चमकदार हवाई घटना है जो टेक्टोनिक तनाव, भूकंपीय गतिविधि या ज्वालामुखी विस्फोट के क्षेत्रों में या उसके निकट आकाश में दिखाई देता है. अमेरिकी सरकार की USGS संस्था के अनुसार भूकंप के साथ रिपोर्ट की गई घटनाएं जैसे शीट लाइटिंग, प्रकाश के गोले, स्ट्रीमर्स और स्थिर चमक को भूकंप रोशनी (EQL) कहा जाता है. USGS के अनुसार फिलहाल इसपर कोई ठोस अध्यन सामने नहीं आया है कि इसके पीछे क्या वजह है. कई घटनाओं में वजह इन रोशनी के पीछे बिजली की लाइनों के हिलने से उत्पन्न होने वाली बिजली से जुड़ी निकली हैं.

मरने वालों की संख्या 45 हजार पार
तुर्किये में भूकंप से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,689 हो गई है. वहीं सीरिया के मृतकों के आंकड़े को जोड़ दें तो यह संख्या बढ़कर 45,000 हो गई है. यहां 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के मलबे में लोगों की तलाश और बचाव का प्रयास अपने अंत की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है. यहां भूकंप प्रभावित 11 में से 9 प्रांतों में बचाव का काम समाप्त हो चुका है. फिलहाल तोड़फोड़ करने वाला दल मलबे के ढेर को हटाने के काम में जुट गया है.

Tags: Earthquake, Lightning, Syria, Turkey

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें