मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बेनसेल के मुताबिक उनकी वैक्सीन कई सालों तक कोरोना से सुरक्षति रखेगी. (फोटो- प्रतीकात्मक)
पेरिस. मॉडर्ना (Moderna) के सीईओ स्टीफन बेनसेल (Stephane Bancel) ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन कोरोना संक्रमण के खिलाफ कई सालों तक कारगर होगी. इस दावे के मुताबिक एमआरएनए आधारित मॉडर्ना कोविड-19 की वैक्सीन से कई सालों तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संभव है. हालांकि स्टीफन ने ये भी कहा कि अभी इस बारे में और डेटा की जरूरत है लेकिन इतना तय है कि ये बाकी वैक्सीन के मुकाबले लंबे समय तक संक्रमण से सुरक्षा देने में सक्षम है.
अमेरिकी बायोटेक कंपनी मॉडर्ना ने पिछले साल नोवल कोरोना वायरस का टीका बनाने की घोषणा करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था. बुधवार को उसे यूरोपीय आयोग से अपने शॉट्स देने के लिए कुछ ही हफ्तों में मंजूरी भी मिल गई है. स्टीफन बेनसेल ने एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया में यह खबर आना कि कोविड की वैक्सीन केवल एक या दो महीने ही कारगर होगा,सुनना किसी डरावने सपने से कम नहीं था. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से मानव शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी शरीर को कई सालों तक सुरक्षा देंगे. उनकी वैक्सीन यह साबित कर देगी कोरोना वायरस के ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कई स्ट्रेनों की इससे रोकथाम हो सकेगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैक्सीन दोनों प्रकार के स्ट्रेनों के लिए उपयुक्त साबित होगी.
📢 EMA has recommended granting a conditional marketing authorisation for COVID-19 Vaccine Moderna to prevent #COVID19 in people from 18 years of age: https://t.co/l9KMZlx7wa pic.twitter.com/BdvXanjOHN
— EU Medicines Agency (@EMA_News) January 6, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona vaccine, Corona Virus, Corona Virus Vaccine Updates, Coronavirus breaking news, Coronavirus Case in India, Moderna