Corona: अमेरिकन कंपनी Moderna ने वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मांगी परमिशन

कॉन्सेप्ट इमेज.
अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इमरजेंसी उपयोग के लिए यूएस एफडीए और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से इजाजत मांगी है. कंपनी को 2020 के अंत तक पांच करोड़ खुराक उत्पादन की उम्मीद है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2020, 12:22 AM IST
वाशिंगटन. अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) 94.1 फीसदी प्रभावी होने के बाद यूएस एफडीए और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से सशर्त स्वीकृति के लिए एक आपातकालीन उपयोग करने का अनुरोध किया है. बता दें कि मॉडर्ना की एमआरएनए आधारित वैक्सीन 94.5 फीसदी असरदार साबित हुई है. इसको सामान्य तौर पर एक महीने के लिए 02 से 08 डिग्री से. तापमान में संग्रहित किया जा सकता है. लंबी भंडारण अवधि के लिए और कम तापमान की आवश्यकता होती है. कंपनी को 2020 के अंत तक पांच करोड़ खुराक उत्पादन की उम्मीद है.
मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है. इससे पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी. इस घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर अनुमति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती प्रतीत होती हैं.
ये भी पढ़ें: प्रेसिडेंट इलेक्ट बाइडन की प्रेस टीम में सभी फीमेल, भारतवंशी नीरा टंडेन को भी अहम जिम्मेदारी
दोनों कंपनियों के परिणाम अच्छे
मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत करते हुए कहा था कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं. उन्होंने कहा था, इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है.
मॉडर्ना ने कहा कि कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होता है. इससे पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी. इस घोषणा के साथ ही दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर अनुमति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती प्रतीत होती हैं.
Moderna to request an Emergency Use Authorization from the U.S. FDA & conditional approval from the European Medicines Agency after its COVID19 vaccine 94.1% effective: Statement pic.twitter.com/7SBvtBkccw
— ANI (@ANI) November 30, 2020
ये भी पढ़ें: प्रेसिडेंट इलेक्ट बाइडन की प्रेस टीम में सभी फीमेल, भारतवंशी नीरा टंडेन को भी अहम जिम्मेदारी
दोनों कंपनियों के परिणाम अच्छे
मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत करते हुए कहा था कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं. उन्होंने कहा था, इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है.