यहूदी परिवार को गालियां दे रहा था शख्स, मुस्लिम औरत ने कर दी बोलती बंद
News18Hindi Updated: November 24, 2019, 9:17 PM IST

लंदन की एक ट्यूब में एक मुस्लिम महिला ने यहूदी परिवार को अनाप-शनाप बोलने वाले शख्स को चुप करा दिया.
अस्मा सुवैख नाम की इस महिला ने कहा दो बच्चों की मां होने के नाते मुझे पता है कि ऐसी परिस्थिति में होना कैसा होता है और ऐसी किसी परिस्थिति में किसी न किसी की मदद की जरूरत होती है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 9:17 PM IST
लंदन. लंदन में एक ट्यूब (मेट्रो) में यहूदी परिवार को निशाना बनाकर किए जा रहे यहूदी विरोधी बयानों को लेकर एक मुस्लिम महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें यहूदियों वाली टोपी पहने हुए एक शख्स और उसके दो बच्चों को ट्यूब में मौजूद एक आदमी अनाप-शनाप बातें कर रहा है.
इस फुटेज में एक मुस्लिम महिला उस आदमी को इस तरह कमेंट करते हुए देखती है और कहती है कि यहां बच्चे हैं. अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस महिला को स्टार बता रहे हैं. महिला का कहना था कि अगर लोग आगे आते तो मुझे ज्यादा अच्छा लगता है और वह भी कुछ कहते क्योंकि अगर सभी ने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि यह मामला उस तरह से आगे बढ़ा होता.
दोनों बच्चों की मां है महिला
अस्मा सुवैख नाम की ये महिला भी दो बच्चों मां है. उन्होंने कहा दो बच्चों की मां होने के नाते मुझे पता है कि ऐसी परिस्थिति में होना कैसा होता है और ऐसी किसी परिस्थिति में किसी न किसी की मदद की जरूरत होती है. उन्होंने कहा वह काफी आक्रामक था और वह मेरे चेहरे के सामने आ रहा था.
वायरल हुआ वीडियो
मिसेज शुवेख ने कहा कि वह दो स्टॉप के बाद ट्यूब से उतर गईं. उन्हें इस वीडियो के वायरल होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें इसके वायरल होने के बारे में तब पता चला जब उनके दोस्त ने बताया कि ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है.
इतना ही नहीं मिसेज शुवेख का ट्विटर अकाउंट भी नहीं था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने लोगों के रिएक्शन देखने के लिए अपना अकाउंट क्रिएट किया. मिसेज शुवेख ने कहा कि लोगों का रिएक्शन देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा दोबारा करने से हिचकिचाऊंगी नहीं.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका में भारतीय मूल का शख्स रेप में दोषी करार, 25 साल तक की सजा संभव
सऊदी की सरकारी कंपनी ने किया बड़ा कमाल! कुछ घंटों में हासिल किए 1.39 लाख करोड़
इस फुटेज में एक मुस्लिम महिला उस आदमी को इस तरह कमेंट करते हुए देखती है और कहती है कि यहां बच्चे हैं. अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस महिला को स्टार बता रहे हैं. महिला का कहना था कि अगर लोग आगे आते तो मुझे ज्यादा अच्छा लगता है और वह भी कुछ कहते क्योंकि अगर सभी ने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि यह मामला उस तरह से आगे बढ़ा होता.
दोनों बच्चों की मां है महिला
अस्मा सुवैख नाम की ये महिला भी दो बच्चों मां है. उन्होंने कहा दो बच्चों की मां होने के नाते मुझे पता है कि ऐसी परिस्थिति में होना कैसा होता है और ऐसी किसी परिस्थिति में किसी न किसी की मदद की जरूरत होती है. उन्होंने कहा वह काफी आक्रामक था और वह मेरे चेहरे के सामने आ रहा था.
A Muslim Woman came to the defense of a Jewish Man and his son against antisemitism.
She says as a Muslim woman & mother she knows what it feels like to be attacked and dehumanized for her faith.THIS IS WHAT SOLIDARITY LOOKS LIKELoading...
Her name is Asmapic.twitter.com/eZGOFeuYD0
— StanceGrounded (@_SJPeace_) November 23, 2019
वायरल हुआ वीडियो
मिसेज शुवेख ने कहा कि वह दो स्टॉप के बाद ट्यूब से उतर गईं. उन्हें इस वीडियो के वायरल होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें इसके वायरल होने के बारे में तब पता चला जब उनके दोस्त ने बताया कि ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है.
इतना ही नहीं मिसेज शुवेख का ट्विटर अकाउंट भी नहीं था लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने लोगों के रिएक्शन देखने के लिए अपना अकाउंट क्रिएट किया. मिसेज शुवेख ने कहा कि लोगों का रिएक्शन देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा दोबारा करने से हिचकिचाऊंगी नहीं.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका में भारतीय मूल का शख्स रेप में दोषी करार, 25 साल तक की सजा संभव
सऊदी की सरकारी कंपनी ने किया बड़ा कमाल! कुछ घंटों में हासिल किए 1.39 लाख करोड़
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 9:17 PM IST
Loading...