बैठक के बाद लामिछाने ने बताया कि सभी मंत्री भी आज ही प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. (Image: Twitter/hamrorabi)
काठमांडू. सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर बढ़ती दरार की खबरों के बाद नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार से हटने का फैसला किया है. इसके साथ ही साथ ही कई मंत्रियों ने सामूहिक रूप से सरकार से इस्तीफा दे दिया है.
काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से आयोग्य घोषित किए गए चौथी सबसे बड़ी पार्टी आरएसपी के अध्यक्ष रबी लामिछाने (Rabi Lamichhane) ने रविवार को एक बैठक की और फिर गठबंधन सरकार से बाहर निकलने का फैसला किया. बैठक के बाद लामिछाने ने बताया कि उनकी पार्टी के सारे मंत्री भी आज ही प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर दरार पिछले महीने तब शुरू हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने लामिछाने के सांसद पद को अदालत द्वारा उनकी नागरिकता को “अमान्य” करार दिए जाने के बाद शून्य कर दिया. जिस समय अदालत ने फैसला सुनाया उस समय लामिछाने उप प्रधान मंत्री और गृह मामलों के मंत्री भी थे. पद से हटाए जाने के बाद लामिछाने ने खुद की बहाली की मांग को लेकर पीएम प्रचंड के साथ कई दौर की बैठक की थी और मांगें पूरी नहीं होने पर बाहर निकलने की धमकी दी थी. गौरतलब है कि लामिछाने के नेतृत्व वाली आरएसपी ने नवंबर 2022 के आम चुनाव में कई सीटों पर अपना परचम लहराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kathmandu, Nepal, Nepal Political Crisis, Resignation, World news