उत्तर कोरिया में नई बीमारी के फैलने से दहशत (फाइल फोटो)
सियोल: उत्तर कोरिया (North Korea) ने बृहस्पतिवार को ‘आंतों की बीमारी’ की एक नयी महामारी की सूचना दी. देश पहले से ही कोविड-19 के प्रकोप और गंभीर आर्थिक उथल-पुथल से जूझ रहा है. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, आंत्र महामारी से दक्षिण-पश्चिमी हेजू शहर में कितने लोग संक्रमित हैं यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.
इस एजेंसी ने बीमारी का नाम नहीं बताया, लेकिन आंतों की बीमारियां जैसे- टाइफाइड, पेचिश और हैजा जो कि दूषित भोजन, पानी में कीटाणुओं, संक्रमित लोगों के मल के संपर्क में आने के कारण होती हैं उसे ‘एंटेरिक’ कहते हैं. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम ने अपने परिवार के भंडार से दवाओं का दान किया.
देश के प्रमुख अखबार रोडोंग सिनमुन ने मुख्य पृष्ठ पर किम और उनकी पत्नी री सोल जू की दवा को देखते हुए एक तस्वीर छापी. अखबार का कहना था कि दवाओं को दंपत्ति ने दान किया था. अधिकारी अहं क्यूंग-सु ने कहा, “उत्तर कोरिया में खसरा या टाइफाइड का प्रकोप असामान्य नहीं है. मुझे लगता है कि यह सच है कि वहां एक संक्रामक बीमारी का प्रकोप है, लेकिन उत्तर कोरिया इसका उपयोग इस बात पर जोर देने के अवसर के रूप में कर रहा है कि किम अपने लोगों की देखभाल कर रहे हैं.’
कोरोना का नया वैरिएंट नॉर्थ कोरिया से फैलने का खतरा, WHO ने किया आगाह
उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा की तुलना में एक राजनीतिक संदेश की तरह है. केसीएनए ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के 26 लाख लोगों में से 45 लाख से अधिक लोग बुखार के कारण बीमार पड़ गए हैं और 73 की मौत हो गयी है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स वायरल के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक और नई बीमारी की खबर से हेल्थ एजेंसियों की चिंता बढ़ सकती है. क्योंकि इनकी रोकथाम एक बड़ी चुनौती होगी.
.
Tags: Coronavirus, Global pandemic, North Korea
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी