होम /न्यूज /दुनिया /Explainer: कोरोना की उत्पति पर SARS-CoV-2 का नया डेटा, दुनिया में क्याें छिड़ी है बहस? पढ़ें रिपोर्ट

Explainer: कोरोना की उत्पति पर SARS-CoV-2 का नया डेटा, दुनिया में क्याें छिड़ी है बहस? पढ़ें रिपोर्ट

वुहान के एनिमल मार्केट से कोरोना के वायरस उत्पन्न हुए थे, न्यू लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा. (फोटो-AP)

वुहान के एनिमल मार्केट से कोरोना के वायरस उत्पन्न हुए थे, न्यू लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा. (फोटो-AP)

SARS-CoV-2 जिससे कोविड-19 बना था, की उत्पत्ति को लेकर आज भी बहस जारी है. अभी हाल में चीन वैज्ञानिकों के वैश्विक वेबसाइट ...अधिक पढ़ें

Covid-19 News. SARS-CoV-2 जिससे कोविड-19 बना था कि उत्पत्ति को लेकर आज भी बहस जारी है. अभी हाल में चीन वैज्ञानिकों के ग्लोबल वेबसाइट पर कुछ देर के लिए अपलोड किए रिपोर्ट से इस पर बहस तेज हो गई. इस रिपोर्ट के अनुसार, SARS-CoV-2 की उत्पति वुहान के एनिमल मार्केट से हुई थी. वुहान के एक वायरोलॉजी लैब से लीक रिपोर्ट को अमेरिकी वैज्ञानिकों ने डाउनलोड कर लिया था लेकिन इसे अमेरिका ने खुलासा नहीं किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने हाल में एक विधेयक पर हस्ताक्षर करके रिपोर्ट को जारी करने का आदेश दिया है. 

वैज्ञानिकों को कैसा डाटा मिला और कहां से आया?

ये डाटा तीन साल पुराना है, और वुहान में हुआनन होलसेल सीफूड मार्केट में विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए पर्यावरण के नमूनों से आया है. इसका विवरण इस प्रकार है-

* जनवरी और फरवरी 2020 में, प्रकोप शुरू होने के तुरंत बाद, पिंजरों, गाड़ियों, नालियों और बाजार के अन्य स्थानों से पर्यावरण के नमूने एकत्र किए गए थे. इनमें में से कुछ नमूनों में SARS-CoV-2 के पॉजिटिव लक्षण पाए गए थे. 

* फरवरी 2022 में चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस डेटा का विश्लेषण प्रीप्रिंट सर्वर पर पब्लिश किया था. इस डाटा में अन्य जानवरों से आनुवंशिक सामग्री मौजूद होने की पहचान नहीं की गई थी. 

* जुलाई 2022 में, वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा प्रकाशित डाटा में हुआनन बाजार में महामारी के शुरुआत में संक्रमित जानवर मौजूद थे. अंतराष्ट्रीय वैज्ञानिकों में से एक जो नवीनतम डाटा के रिपोर्ट के सह-लेखक हैं, ने बताया कि, ‘हमारी जीवित पशु नमूने तक हमारी पहुंच नहीं है.’

*  उन्होंने बताया कि 9 मार्च, 2023 को उन्हें GISAID की वेबसाइट पर वह डेटा मिला, जिसकी वे तलाश कर रहे थे, जो कि SARS-CoV-2 जीनोम अनुक्रमों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय भंडार है. हालांकि, इस डाटा को बाद में हटा दिया गया था, लेकिन हमने डाउनलोड कर लिया था. 

डाटा में क्या मिला?
यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (सीईआरएन) द्वारा संचालित वेबसाइट Zenodo पर पब्लिश किया गया था. डाउनलोड किए गए रॉ अनुक्रम डेटा में, टीम को विभिन्न प्रकार की वन्यजीव प्रजातियों (Wildlife Species) से आनुवंशिक सामग्री के प्रमाण मिले, जिनमें से कुछ को SARS-CoV-2 के लिए अतिसंवेदनशील माने जाते हैं. ई नमूनों में, SARS-CoV-2 और जानवरों के RNA/DNA एक साथ दिखाई दिए. कई नमूनों में रेकून कुत्तों समेत इन जानवरों अनुवांशिक सामग्री मानव अनुवांशिक सामग्री से अधिक प्रचुर मात्रा में थी. 

ये भी पढ़ें- पुतिन को गिरफ्तार किया तो दुनिया में आएगी कयामत, रूसी राष्ट्रपति के करीबी ने दी खुली चेतावनी

डाटा में जेनेटिक मेटेरियल का एक साथ होना क्या दर्शाता है?
डाटा इंगित करता है लेकिन निर्णायक नहीं है कि डीएनए/आरएनए उन जानवरों से आया है जो सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित थे. नमूने में इंसानों से ज्यादा जानवरों के जीन मौजूद थे जिससे पता चलता है कि जानवर कोरोना के इंसानों में फैलने के लिए मध्यवर्ती ( intermediate host) का रोल ऐडा किया था. 

इस डाटा का रिपोर्ट निर्णायक क्यों नहीं है?
हालांकि पशु डीएनए/आरएनए और वायरस आरएनए एक साथ होने से यह नहीं कहा जा सकता है कि  वास्तव में ये वही जानवर थे जिनसे वायरस फैले थे. वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग, जो वर्तमान में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में प्रोफेसर हैं, ने बताया कि अगर मुझे ये सिद्ध करना ये वायरस एनिमल मार्केट से आया है तो मुझे उस जानवर का सैंपल लेना होगा जिसमें SARS-CoV-2 मौजूद था. उन्होंने बताया कि या भी संभव है कि किसी इंसान से यह वायरस बाजार के जानवरों से फैला हो. कांग ने बताया कि कई ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं जिनमें बताया गया है जानवरों में ये वायरस इंसानों से फैला था, यहां तक कि पालतू बिल्ली में भी. 

इस लीक लैब थ्योरी से क्या जानकारी मिलता है?
एफबीआई और अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने कहा कि वायरस गलती से वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से निकला था, जो एनिमल मार्केट से ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि, इस सिद्धांत को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. वहीं, गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेयक पर हस्ताक्षर करके इस रिपोर्ट को जारी करने को कहा है. वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि इस रिपोर्ट का रिजल्ट ‘न्यू इंटेलिजेंस’ का परिणाम है. लेकिन जब तक ये रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं होता है तब तक ‘न्यू इंटेलिजेंस’ क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाएगी.

Tags: Covid news, Covid-19 Case, Wuhan Data, Wuhan lab

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें