उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का शनिवार को परीक्षण किया है
उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर अपने नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) की निगरानी में एक नए 'रॉकेट लॉन्चर' (Rocket Launcher) का परीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण पर किसी भी तरह की वार्ता शुरू होने की उम्मीद पर पानी फेर दिया है.
दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा था कि ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का शनिवार को परीक्षण किया है, लेकिन उत्तर कोरियाई मीडिया ने कहा है कि 'सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर' का परीक्षण किया गया.
'नई विकसित' प्रणाली एक 'बड़ा हथियार' है'
देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के अनुसार किम ने कहा, 'नई विकसित' प्रणाली एक 'बड़ा हथियार' है. साथ ही उन्होंने इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों की भी सराहना की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti-missile defence, Kim Jong Un, North Korea, South korea