उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर उसकी सीमा के पास डमी बम गिराए जाने का आरोप लगाया है. उसकी ओर से कहा गया कि यह खतरनाक कदम है और इसके चलते परमाणु युद्ध छिड़ सकता है.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार में लिखा गया है कि अमेरिकी वायुसेना के B-1B लड़ाकू विमानों ने उसकी सीमा के पास दक्षिण कोरिया में अभ्यास सत्र के दौरान डमी बम गिराए हैं. यह अमेरिका की ओर से की गई धृष्ट सैन्य उकसावे वाली कार्रवाई है. इस घटना से परमाणु युद्ध की आशंका बढ़ गई है.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. यह मिसाइल अमेरिका के अलास्का तक निशाना साध सकती है.
फॉक्स न्यूज के अनुसार, दो B-1 लड़ाकू विमान गुआम के एंडरसन एयरफॉर्स बेस से उड़े थे. इन विमानों के साथ दक्षिण कोरिया और जापानी एयरफॉर्स के लड़ाकू विमान भी थे. ये लड़ाकू विमान 84500 पाउंड के बम ले जाने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें
दक्षिण चीन सागर पर अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान, चीन ने किया विरोध
तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को गाली दी, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल उनके लिए गिफ्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |