वाशिंगटन. दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 99,10,068 हो गई है. वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,96,991 हो (Covid-19 Death) गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होकर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 53,60,798 हो गई है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 25,52,956 हो गई है जबकि यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,640 हो गई है. अमेरिका में कोरोना के संक्रमितों के ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 10,68,703 हो गई है. अमेरिका में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13,56,613 है.
ब्राजील में भी है बहुत बुरा हाल
वहीं कोरोना के संक्रमण के मामले दूसरे नंबर पर रह रहे ब्राजील में कुल मामलों की संख्या अब 12,80,054 हो गई है जबकि वहां मृतकों की संख्या बढ़कर 56,109 इतनी हो गई है. यहां कोरोनो वायरस के संक्रमितों के ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,97,526 हो गई है. वहीं ब्राजील में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 5,26,419 है.
रूस तीसरे पायदान पर
कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में रूस तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 6,20,794 है जबकि यहां 8,781 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अबतक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,84,152 है जबकि यहां एक्टिव केसों की संख्या 2,27,861 के करीब है.
ये भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र की कार में सेक्स वीडियो को लेकर प्रमुख ने कहा-यह परेशान करने वाली बात
World Record: ब्राजील में 700 KM. लंबी, अर्जेंटीना में 16.73 सेकेंड तक चमकती रही बिजली
डोनाल्ड ट्रंप ने स्मारकों और मूर्तियों को नुकसान पर सख्त सजा वाले कानून को दी मंजूरी
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5,09,446 हो चुकी है. यह कोरोना वायरस की सूची में दुनिया में चौथे नंबर पर है. यहां अबतक 15,689 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों में से 2,95,917 हजार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,498), इटली (34,708), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,338), मैक्सिको (25,779), भारत (15,301) और ईरान (10,239) शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America, Brazil, Coronavirus pandemic, India
FIRST PUBLISHED : June 27, 2020, 13:37 IST