लंदन. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक (Covid-19 Vaccine Booster Dose) के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी. उन्होंने बताया कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप (Coronavirus Omicron Variant) को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में से यह एक है. इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि देश में 30 से 39 साल उम्र के 75 लाख लोग हैं, जिनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं.
यह फैसला बूस्टर खुराक के ओमिक्रॉन स्वरूप पर प्रभावी होने की शुरुआती जानकारी मिलने के बाद किया गया है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने के मामले भी अब आने लगे हैं. ब्रिटेन में अबतक इस स्वरूप से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस साल के अंत तक संक्रमण फैलाने के मामले में ओमिक्रॉन स्वरूप, डेल्टा स्वरूप को पीछे छोड़ सकता है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा, ‘‘कोविड-19 बूस्टर कार्यक्रम को तेज किया जा रहा है और ब्रिटेन में 2.2 करोड़ लोग पहले ही बूस्टर खुराक ले चुके हैं और क्रिसमस से पहले वृहद सुरक्षा प्राप्त कर चुके हैं.’’
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल प्रदेशः बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल-स्पीति, पर्यटकों ने की मस्ती… देखें PICS
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से चिंता में सरकार
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएसएचए) ने कहा कि यदि वृद्धि दर और मामले दोगुने होने में लगने वाला समय ऐसा ही रहा तो वे अगले दो चार हफ्तों में कोरोना वायरस के कम से कम 50 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के देख सकते हैं.
यूकेएसएचए मुख्य चिकित्सा सलाकार डॉ सुसान होपकिंस ने कहा, ‘यह प्रमाण बढ़ता जा रहा है कि ओमिक्रॉन अत्यधिक संक्रामक है. हम संक्रमण की चेन तोड़ने और नये स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए हर चीज करेंगे. ’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Britain, Corona vaccine, Corona vaccine news, Corona vaccine trial, Coronavirus in Britain