नई दिल्ली. भारत की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के राजनीतिक दल ‘आम आदमी पार्टी’ (aam aadmi party) की तर्ज पर ही पाकिस्तान में भी एक राजनीतिक दल का गठन किया गया है और उसे आम आदमी मूवमेंट नाम दिया गया है. इसका ऐलान पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक ने किया है. उन्होंने इसे पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (PAAM) नाम दिया है. रिटा मेजर जनरल खट्टक ने कहा कि देश में इस पार्टी की जरूरत है. इसका उद्देश्य सत्ता में आम आदमी को लाने से जुड़ा हुआ है. पार्टी देश की राजनीति से परिवारवाद को खत्म करना चाहती है.
Speech in party launching at karachi press club on 16 jan 2022. pic.twitter.com/2wjHh3vTxp
— Saad Khattak (@SaadKhtk) January 19, 2022
दरअसल पाकिस्तान में राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक एक बड़ा नाम है और वे श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं. वे बलूचिस्तान और FATA (2018 में बलूचिस्तान में शामिल) में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों का अहम हिस्सा थे. उन्होंने सेना में रहते हुए कई ऑपरेशंस ट्रेनिंग, असाइंमेंट पर काम किया है.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: भाजपा ने जीतीं सबसे ज्यादा सीटें, एनसीपी नंबर दो पर
ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कब तक हो जाती है खत्म, भारत में हुई रिसर्च का बड़ा खुलासा
पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कराची में एक प्रेस सम्मेलन के दौरान जनरल खट्टक ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के सच्चे प्रतिनिधि दल के रूप में काम करेगी और सत्ता में आम लोगों को लाएगी.
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी को अप्रासंगिक बना दिया गया है, जबकि समय है कि नए लोगों को राजनीति में अवसर दिया जाए. ऐसा समय है कि परिवारों, सामंतो और पूंजीपतियों के वर्चस्व वाली राजनीति को खत्म होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Delhi CM Arvind Kejriwal, Pakistan
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया