पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान प्रांत में हरनाई के पास एक मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में रविवार देर रात देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके में एक पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह सैनिकों की मौत हो गई है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि एक सैन्य हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से दो मेजर सहित सभी छह सैनिकों की जान चली गई है.
सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) शाखा ने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान प्रांत में हरनाई के पास एक मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. फिलहाल दुर्घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है. आपको बता दें कि एक महीने पहले भी देश में एक ऐसे ही क्रैश में सेना के छह लोग मारे गए थे.
हेलीकॉप्टर कमांडर 12 कोर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित छह लोगों के साथ बलूचिस्तान के लासबेला जिले में उड़ान भर रहा था जो एकाएक खराब मौसम के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Helicopter crash, Pakistan army