पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर 27 फ़रवरी ऑपरेशन स्फ्वट रेट्रोट के नाम से एक मेमोरियल बनाया है.
(संदीप बोल)
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) का झूठ एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना (Indian Air force) की एयर स्ट्राइक (Airstrike) में मारे गए पाकिस्तानी पायलट्स के लिए स्मारक बनवाया है. हालांकि उसने यहां अपने पायलट्स को अपनाने से इंकार कर दिया है. इस स्मारक पर पाकिस्तान ने मारे गए एक भी पायलट का नाम नहीं रखा है.
यही नहीं एफ-16 (F-16) के इस्तेमाल से इनकार करने वाले पाकिस्तान ने एमरॉम मिसाइल (Amraam Missile) से सुखोई (Sukhoi) को मार गिराने की बात इस मेमोरियल में लिखी है. आपको बता दें एमरॉम मिसाइल सिर्फ एफ-16 से ही दागी जा सकती है. पाकिस्तान का कहना है कि मिग-21 बाइसन (MIG-21 Bison) को भी एमरॉम से निशाना बनाया गया था. हक़ीक़त ये है कि अभिनन्दन ने जो एफ-16 मार गिराया था पाकिस्तान ने उसकी तस्दीक़ की है.
F-16 का भी किया है जिक्र
मेमोरियल में लिखा गया है कि सुखोई-30 MKI को PAF F-16 उड़ा रहे स्क्वाड्रन लीडर हसन महमूद सिद्दकी ने एआईएम-120 एमरॉम बीवीआर मिसाइल का इस्तेमाल कर उसे गिरा दिया था. यही नहीं उसने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthman) के विमान मिग-21 बाइसन के संदर्भ में भी एफ-16 विमान का ही ज़िक्र किया है. जिसे अभिनंदन ने मार गिराया था.
पुलवामा हमले का भारत ने लिया था बदला
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक काफिले को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया था जिसमें करीब 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) ने ली थी. भारत ने इसका बदला लेते हुए 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) समेत जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था. इसके अगले पाकिस्तान ने अपने एफ-16 विमान को मार गिराया था.
एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बोला था झूठ
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthman) के विमान मिग-21 बाइसन विमान से एफ-16 को मार गिराया था. इसी के बाद अभिनंदन का विमान पीओके में गिर गया था जहां से पाकिस्तानी सैनिक उन्हें पाकिस्तान ले गए थे. हालांकि इसके 48 घंटों के भीतर अभिनंदन सकुशल भारत वापस लौट आए थे. पाकिस्तान ने उस समय भी एफ-16 के ढेर किए जाने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
इमरान और नवाज के बीच हो गई डील, बेटी मरियम के साथ जल्द छोड़ेंगे पाकिस्तान!
अपने ही नागरिकों पर जुल्म ढा रहा है पाकिस्तान, गांवों में कत्लेआम करती है सेना
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Air Strike, Balakot, Indian Airforce, Pakistan, Pakistan army, Sukhoi Su-30MKI
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी