होम /न्यूज /दुनिया /पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, 1 महीने में दूसरी टारगेट किलिंग

पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, 1 महीने में दूसरी टारगेट किलिंग

डॉ बीरबल जेनानी की आज ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. (Twitter/SMZARAHUSSAIN1)

डॉ बीरबल जेनानी की आज ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. (Twitter/SMZARAHUSSAIN1)

Targeted killings of Hindus in Pakistan: पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. भारत के पड़ोसी दे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान में हिन्दू डॉक्टर बीरबल जेनानी की गोली मारकर हत्या
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टार्गेटेड किलिंग का मामला होने का संदेह जताया जा रहा है
एक महीने में हिन्दुओं के टार्गेटेड किलिंग के दो मामले सामने आए

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में हिन्दुओं की टार्गेटेड किलिंग (Targeted Killing of Hindus) थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कराची नगर निगम के सेवानिवृत्त निदेशक और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बीरबल जेनानी (Dr Birbal Jenani Murder) की आज ल्यारी एक्सप्रेसवे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार हमले में उनके सहायक डॉ क़ुरत-उल-ऐन घायल हो गए. दोनों एक कार में यात्रा कर रहे थे. हमले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टार्गेटेड किलिंग का मामला होने का संदेह जताया जा रहा है.

पाकिस्तान में इस महीने हिंदू डॉक्टर (Hindu Doctor) पर हमले का यह दूसरा मामला है. इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान के हैदराबाद के एक डॉक्टर धर्म देव राठी को उनके ड्राइवर ने उनके घर के अंदर कथित तौर पर मार डाला था. पुलिस ने पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट द नेशन को बताया कि ड्राइवर ने चाकू से डॉक्टर का गला काट दिया था. पुलिस ने चालक को खैरपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और उसकी पहचान हनीफ लेघारी के रूप में की. डॉक्टर के रसोइए ने पुलिस को बताया कि घर जाते समय दोनों में कहासुनी हो गई. घर पहुंचने के बाद, ड्राइवर ने कथित तौर पर रसोई से चाकू लिया और अपने ही घर में डॉक्टर की हत्या कर दी.

वहीं सिंध में एक हिन्दू बच्ची के जबरन अपरहण का मामला भी चिंता का विषय बना हुआ है. सिंध (Hindu girl kidapped in Sindh) में मंदिर जाते समय किडनैप की गई हिन्दू लड़की का दस दिन बीत जाने पर भी पता नहीं चल सका है. जिसके बाद रामनवमी (Ramnavami) के दिन हिन्दू समाज के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हुए. जानकारी के अनुसार सिंध के घोटकी जिले के मीरपुर मथेलो के पुराने बाजार जिले से 19 मार्च को मंदिर जाते समय शीला मेघवार का अपहरण कर लिया गया था.

Tags: Extortion and targeted killing, Hindu, Killed, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें