पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के दो नेताओं पर मंदिर पर कब्जे को लेकर केस दर्ज करने की मांग की गई है. दरअसल पाकिस्तान के मनसेहरा जिले में हिंदू समुदाय (Hindu Community) ने एक पुराने शिव मंदिर पर कब्जे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है. अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के दो नेताओं सरदार गुरु गुरदीप सिंह और रवि कुमार ने शिव मंदिर पर कब्जा कर लिया है.
जिले में स्थित शवाना मंदिर एक शिव मंदिर है और पूरे हाजरा इलाके में हिंदुओं की पूजा का एकमात्र स्थल है. अदालत में याचिका शाम लाल और सजिन लाल ने दायर की है. शाम लाल लंबे समय तक मंदिर के चेयरमैन रहे हैं और परिसर की देखभाल किया करते थे. लेकिन 19 मार्च 2021 को उन्हें मंदिर परिसर में घुसने से रोक दिया गया. जब उन्हें रोका गया तब सांसद गुरु गुरदीप सिंह और विधायक रवि कुमार मौजूद थे.
दोनों नेताओं ने शिव मंदिर सोसायटी का बोर्ड भी उखाड़ दिया. जब शाम लाल ने नजदीकी थाने में इसकी शिकायत की कोशिश की तो उन्हें अनसुना कर दिया गया. एक दिन बाद थानाध्यक्ष ने उल्टे शाम लाल को ही धमकाया और कहा कि वो मंदिर जाने की कोशिश बिल्कुल न करें. अब शाम लाल ने कोर्ट के माध्यम से इस मामले को उठाया है. शाम लाल का कहना है कि सत्ताधारी पक्ष की तरफ से होने की वजह से दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 21:53 IST