भारत का मोस्ट वांटेड हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तीयाज आलम की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. (ANI Photo)
श्रीनगरः भारत का एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी पाकिस्तान में मारा गया है. हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की सोमवार शाम रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पीर को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए आतंकवादियों को भेजने और रसद सहायता प्रदान करने में उसकी भूमिका के लिए पिछले साल अक्टूबर में केंद्र सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया था.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबापोरा, अलोसा गांव का रहने वाला पीर एक कट्टर आतंकवादी कमांडर था, जिसने दो दशक पहले अपना ठिकाना पाकिस्तान में स्थानांतरित कर लिया था. उसे हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन का करीबी माना जाता था. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने सोमवार शाम पीर पर करीब से गोलियां चलाईं. जब उसे निशाना बनाया गया तब वह रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर खड़ा था. रिपोर्टों के अनुसार, पीर, जो पाकिस्तान में हिजबुल का लॉन्चिंग कमांडर था, कश्मीर में घुसपैठ कराने, हथियार और गोला-बारूद भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.
गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत उसे आतंकवादी के रूप में नामित करते हुए, केंद्र ने पीर का पाकिस्तानी कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र संख्या 82203.7942470.9 भी जारी किया था. केंद्र की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पीर हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के विस्तार के लिए पूर्व आतंकवादियों और अन्य को एकजुट करने को लेकर कई ऑनलाइन प्रचार समूहों से जुड़ा था. यह एक टारगेटेड हमला प्रतीत होता है. रावलपिंडी में पीर की हत्या को हिजबुल मुजाहिदीन के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है और यह सैयद सलाहुद्दीन और पाकिस्तान में स्थित अन्य हिजबुल कमांडरों के लिए एक संदेश हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hizbul Mujahideen, Terrorists, UAPA
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं