पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने एक इंटरव्यू में कहा, 'या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे.' (फोटो News18)
लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने एक चौंकाने वाली टिप्पणी की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को सत्तारूढ़ पीएमएल-एन का ‘दुश्मन’ करार दिया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘वह देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं जहां या तो उनकी (इमरान की) हत्या हो जाएगी या हमारी.’ बता दें कि राणा सनाउल्लाह शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन (PML-N) के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच एक आक्रोश पैदा कर दिया है. बता दें कि इमरान खान ने पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान हमले में बाल-बाल बचने के बाद अपनी हत्या के प्रयास के पीछे राणा सनाउल्लाह का नाम लिया था.
एक इंटरव्यू में किया सनसनीखेज दावा
गौरतलब है कि 70 साल के इमरान खान ने हत्या की साजिश में सनाउल्लाह की भूमिका के लिए FIR के लिए एक आवेदन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और एक वरिष्ठ आईएसआई अधिकारी के नामों का भी उल्लेख किया था. रविवार को कुछ निजी टीवी चैनलों को दिए एक इंटरव्यू में सनाउल्लाह ने कहा, ‘या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे. वह अब देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले आए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन. पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए उसके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है.’ सनाउल्लाह ने कहा, ‘इमरान खान अब हमारे दुश्मन हैं और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा.’ सनाउल्लाह के बयान पर पीटीआई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘यह बात अब साबित हो गई है कि पीएमएलएन गठबंधन सरकार से इमरान खान को जान का खतरा है. सनाउल्लाह गिरोह चला रहे हैं या सरकार?’
.
Tags: Imran khan, Pakistan, Shahbaz Sharif
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद
जब आपस में भिड़े रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना, जड्डू ने खो दिया था आपा, विराट को करना पड़ा था बीच-बचाव
टर्की में एंजॉय कर रहे समांथा-विजय देवरकोंडा, 'खुशी' में शेयर की एक्टर्स ने फोटो, 4 साल बाद दिखेंगे फिर साथ