भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) का एक बार फिर जिक्र क्या हुआ इमरान सरकार के सभी दावों की पोल ही खुल गई. पाकिस्तान के विपक्ष के एक शीर्ष नेता के बयान पर अब इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना या फिर सरकार पर भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने का कोई दबाव नहीं था. बता दें कि पाकिस्तान के विपक्ष के सांसद अयाज सादिक ने दावा किया था विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने भारत (India) के हमले के डर से उच्चस्तरीय बैठक में पायलट अभिनंदन को रिहा किए जाने का अनुरोध किया था.
पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने भी संसद में दावा करते हुए कहा था कि, मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था. कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था. हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है.'
पाकिस्तान की संसद में बड़ा खुलासा करते हुए कहा गया था कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था. अयाज सादिक ने कहा था कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए. उन्होंने कहा कि भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था.
इसे भी पढ़ें :- 'पाक सेना प्रमुख बाजवा के कांप रहे थे पैर, माथे पर था पसीना, डर के मारे अभिनंदन को किया रिहा'
शांति के मुद्देनजर अभिनंदन को छोड़ने को लिया गया था फैसला
सादिक की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर कोई दबाव नहीं था. प्रवक्ता ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान सरकार ने यह निर्णय शांति के मद्देनजर लिया था और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस फैसले का स्वागत किया था. (PTI इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Imran khan, Pakistan, Pakistan army