इमरान की गैर-मौजूदगी में पुलिस ने उनके जमान पार्क के घर को अपने कब्जे में लिया था.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान (Imran Khan) को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया है, वहीं सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शनिवार को इमरान की गैर-मौजूदगी में लाहौर की पुलिस ने उनके जमान पार्क के घर को अपने कब्जे में ले लिया था. इमरान इस्लामाबाद में थे, तभी लाहौर में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई, घर पर उनकी पत्नी अकेली थी. घर के सामने पुलिस और पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी (PTI) के समर्थकों के बीच जमकर जमकर झड़पें हुईं थीं.
पाकिस्तान में खान के आवास में एक तलाशी अभियान के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के समर्थकों को हिरासत में लिया. पुलिस के 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा लाहौर में खान के ज़मान पार्क निवास पर छापा मारने पर स्थिति और भी गंभीर हो गई है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कम से कम 61 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और लगभग 10 पीटीआई कार्यकर्ता और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इमरान खान मामले में लाहौर और इस्लामाबाद में कल क्या क्या हुआ?
-शनिवार को पूर्व पीएम इमरान के घर लाहौर पुलिस घुस गई थी. इमरान घर पर नहीं थे, वहां केवल उनकी पत्नी थीं. इस दौरान इमरान के समर्थकों के साथ पुलिस की झडपें हुईं.
–महानिरीक्षक पुलिस पंजाब डॉ उस्मान अनवर ने कहा कि खान के आवास से कलाश्निकोव सहित 20 राइफल और पेट्रोल बम की बोतलें बरामद की गई हैं.
-अपने आवास पर छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए, खान ने अपने लाहौर निवास पर छापे को “अदालत की अवमानना” कहा. उन्होंने कहा, ‘मेरे घर में घुसकर कानून का उल्लंघन और मेरे कर्मचारियों और हमारे घरेलू कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा न्यायपालिका के सामने उठा रहा हूं.’
-इमरान खान ने कहा कि पुलिस ने उनके घर पर धावा बोल दिया जहां उनकी पत्नी बुशरा बीबी अकेली थीं, उनका दावा था कि उनके घर पर “हमला” नवाज शरीफ को सत्ता में वापस लाने के लिए एक मुआवज़े का हिस्सा था. इस्लामाबाद जाते समय इमरान खान के काफिले का एक वाहन भी पलट गया.
–इस्लामाबाद पुलिस ने शनिवार को इमरान खान के चीफ ऑफ स्टाफ शिबली फराज को भी गिरफ्तार कर लिया, और बाद में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के आदेश पर रिहा कर दिया. फराज को सोमवार को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
-सुनवाई के दौरान, अदालत के सामने उनकी उपस्थिति से पहले न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा बलों और खान के समर्थकों के बीच झड़पें.
इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख अकबर नासिर खान ने मीडिया को बताया कि खान के समर्थकों ने हिंसा का सहारा लिया, पुलिस पर पथराव किया और एक पुलिस पिकेट को भी आग लगा दी. मौजूदा स्थिति के बीच अशांति और अराजकता की आशंका से, लगभग 4,000 सुरक्षा अधिकारियों, जिनमें संभ्रांत पुलिस कमांडो, आतंकवाद विरोधी दस्ते और अर्धसैनिक रेंजर शामिल हैं, को इस्लामाबाद के आसपास तैनात किया गया था और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imran khan, Pakistan
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा